कॉन्स्टेंस जेहू ने की राज्यपाल से मुलाकात

गंगटोक : आज राजभवन में सिक्किम के राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर से 1928-1933 तक सिक्किम में अंग्रेज राजनयिक अधिकारी रहे मेजर जेएलआर वियर की प्रपौत्री सुश्री कॉन्स्टेंस जेहू ने शिष्टाचार भेंट की।

सुश्री जेहू इंगलैण्ड से आयी हैं और भारत दौरे पर हैं। बातचीत के दौरान कॉन्स्टेंस जेहू ने कहा की लगभग 100 वर्ष पूर्व उनके पूर्वज का जो निवास था उसे देखकर अभिभूत हूं। उन्होंने कहा कि इतने वर्ष बाद भी वो भवन अभी भी इतने अच्छे हालात में हैं। उन्होंने राजभवन प्रशासन को उचित रखरखाव के लिये धन्यवाद दिया।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics