नामची, 16 अक्टूबर । जिले के राबांग्ला खोप ग्राम पंचायत अंतर्गत यांगयांग रोड स्थित बंद पड़े टैक्सी प्लाजा को आज से खोल दिया गया है। इस संबंध में बीते दिनों स्थानीय पंचायत अध्यक्ष, राबांग्ला एसडीएम, बीडीओ, एसडीपीओ और टैक्सी ड्राइवर एसोसिएशन अध्यक्ष के बीच हुई एक बैठक में यह निर्णय लिया गया था।
बैठक के दौरान बताया गया कि इस कार प्लाजा को फिर से खोलने पर उसके ग्राउंड फ्लोर में निजी वाहनों की पार्किंग की जाएगी। वहीं, इसकी पहली मंजिल पर यूटिलिटी ट्रकों और दूसरी मंजिल पर आमलोगों के आवागमन हेतु लोकल कैब खड़े होंगे। तीसरी मंजिल मेन लाइन टैक्सियों के लिए होगी। वहीं, संयुक्त निरीक्षण में कार प्लाजा के भली-भांति परिचालन हेतु इसके लिए उचित देखभाल की आवश्यकता बतायी गयी।
इस संबंध में, राबांग्ला एसडीपीओ बिकाश तिवारी ने बताया कि कार प्लाजा की सुरक्षा हेतु गार्डों के लिए आधिकारिक आदेश नहीं आने तक ग्राम पुलिस रक्षकों को वहां नियुक्त किया जाएगा। इसके अलावा, बीडीओ संजीव दास राई ने बताया कि उनके निर्देशानुसार एनएचआईडीसीएल द्वारा कार प्लाजा से मुख्य शहर को जोडऩे वाली सडक़ की सफाई और रखरखाव की जाएगी।
वहीं, स्थानीय पंचायत अध्यक्ष श्रीमती निर्मला शेरपा ने बताया कि शुरुआती छह महीनों के लिए जीपीयू की ओर से कार प्लाजा में कोई पार्किंग शुल्क नहीं लिया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि ड्राइवर एसोसिएशन के सहयोग से जीपीयू वहां दुकानों के लिए स्थानों के आवंटन, साफ-सफाई, जल आपूर्ति और बिजली की भी जिम्मेदारी लेगा।
बैठक में राबांग्ला थाना प्रभारी रिनजिंग लेप्चा ने उनकी टीम द्वारा कार यातायात की निगरानी करने के साथ-साथ यह सुनिश्चित करने का भी आश्वासन दिया कि कोई भी कार सडक़ किनारे पार्क न की जाए, ताकि राबांग्ला बाजार और आसपास का वातावरण स्वच्छ और कम प्रदूषित रहे।
#anugamini #sikkim
No Comments: