गंगटोक । एनएचआईडीसीएल, क्षेत्रीय कार्यालय, गंगतोक ने अपने सभी पीएमयू के साथ स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा की शुरुआत की। यह पखवाड़ा 17 सितंबर से शुरू हुआ और दो अक्टूबर तक चलेगा। इसके सफल किर्यान्वयन हेतु एक विस्तृत रूपरेखा तैयार की गई है।
इस परिप्रेक्ष्य में एनएचआईडीसीएल, क्षेत्रीय कार्यालय, गंगतोक ने आज लिंगदिंग निम्न माध्यमिक विद्यालय में लगभग 140 विद्यार्थियों के साथ स्वच्छता मैराथन का आयोजन किया जिसमें एनएचआईडीसीएल, क्षेत्रीय कार्यालय के कार्यकारी निदेशक परियोजना श्री अशोक कुमार साहा, श्री सुनील कुमार होलोई, प्रबंधक वित्त, श्री फारुख खा, प्रवन्धक तकनिकी, डी पाण्डेय, एवं राजदीप सिंह चौहान के अलावा विद्यालय के प्रध्यानाध्यापक एवं शिक्षकों की उपस्थिति रही।
स्वछता मैराथन में भाग लेने वाले लगभग 35 छात्रों को पुरस्कृत किया तथा 140 विद्यार्थियो को पैकेट भी वितरित किए गए। इस अवसर पर एनएचआईडीसीएल, क्षेत्रीय कार्यालय, गंगटोक के कार्यकारी निदेशक, परियोजना श्री अशोक कुमार साहा ने स्वछता के महत्व के बारे में बताया एवं विद्यार्थियों को स्वछता के प्रति जागरूक हेने की अपील की।
साहा ने एनएचआईडीसीएल, क्षेत्रीय कार्यालय, गंगटोक के द्वारा इस दौरान की जाने वाली विभिन्य कार्यों के पर भी अपने विचार प्रकट किये। उन्होंने बताया की एनएचआईडीसीएल, क्षेत्रीय कार्यालय, गंगतोक ने सिक्किम में लगभग 50 स्थानों को स्वच्छ करने के लिए चिह्नित किया है, इसके साथ साथ बस स्टाप, फ्लाईओवर, पुल की सफ्राई भी सामिल है। एक पेड़ मां के नाम के तहत एनएचआईडीसीएल, क्षेत्रीय कार्यालय, गंगटोक ने एनएच के दोनों तरफ एवं बुलबुले, आईसीएआर काम्प्लेक्स में भी सघन रूप से पौधरोपण किया। स्वछता अवधि के दौरान सफाईकर्मियो एवं उनके आश्रितों के लिए स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजना किया जाना सुनिश्चित किया गया है। एनएचआईडीसीएल आने वाले दिनों में भी इस प्रकार की स्वछता गतिविधियों के लिए संकल्पित है।
#anugamini #sikkim
No Comments: