sidebar advertisement

चिवाभंज्यांग को व्यवसायिक नाका के रूप में विकसित किया जायेगा : विधायक सुब्‍बा

गेजिंग । विधायक सुदेश कुमार सुब्बा ने कहा है कि भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र चिवाभंज्यांग को व्यवसायिक नाका के रूप में विकसित किया जायेगा।

मानेबुंग सोपाखा ग्राम पंचायत इकाई की ओर से विधायक के स्वागत और अभिनंदन के एक औपचारिक कार्यक्रम के अवसर पर क्षेत्र के लोगों को संबोधित करते हुए उन्‍होंने यह बात कही। उत्तरे बाजार परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में इस जिले और विधानसभा के लोगों ने विधायक को 2024 का चुनाव भारी मतों से जीतने के लिए बधाई दी।

बाद में कार्यक्रम में बोलते हुए विधायक ने कहा, सिक्किम के पश्चिम में स्थित मानेबुंग-देंताम क्षेत्र अंतरराष्ट्रीय सीमा से जुड़ा क्षेत्र है जहां सत्तारूढ़ सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा पार्टी की सरकार सीमा सड़क को सुव्यवस्थित करने की दिशा में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि भौतिक बुनियादी ढांचा और परिवहन सामान्य होने के बाद सीमा चौकी को व्यावसायिक तरीके से विकसित करना आसान होगा।

विधायक ने कहा कि सीमा नाका केवल एक व्यापारिक स्थान नहीं होता है, बल्कि देश की आर्थिक वृद्धि और समृद्धि की कुंजी भी होता है। उनके अनुसार, सीमा शुल्क कार्यालय का डिजिटलीकरण, गोदाम प्रबंधन, सड़क और परिवहन में सुधार और सीमा पार पर सुरक्षा प्रौद्योगिकी का उपयोग अनिवार्य होगा। इससे व्यावसायिक प्रक्रियाएं आसान, पारदर्शी और तेज हो जाएंगी।

इसके अलावा, उन्होंने स्थानीय रोजगार सृजन और पर्यटन को बढ़ावा देने पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि सरकार अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बुनियादी ढांचा विकसित करने की योजना बना रही है। माना जा रहा है कि इससे व्यापार क्षेत्र का विस्तार होगा और विदेशी निवेशकों का आकर्षण बढ़ेगा। साथ ही विधायक ने इस बात पर भी जोर दिया कि दोनों देशों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंध मजबूत होंगे। उन्‍होंने कहा कि सीमा पार के व्यवस्थित विकास से देश के आर्थिक परिदृश्य में काफी सुधार होगा और दीर्घकालिक आर्थिक विकास संभव होगा।

आज के कार्यक्रम की शुरुआत से पहले पंचायत प्रतिनिधियों की एक टीम ने विधायक सुब्बा को मानपत्र सौंपा। इस मौके पर मानेबुंग सोपाखा जीपीयू के लोगों की ओर से विधायक के समक्ष विभिन्न मांगें रखीं गई।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics