गंगटोक : सिक्किम राज्य सिविल सेवा और सिक्किम वित्त लेखा सेवा के 2025 बैच के प्रोबेशनरी अधिकारियों ने गुरुवार को स्थानीय ताशीलिंग सचिवालय में सिक्किम के मुख्य सचिव आर तेलंग से मुलाकात की।
इस अवसर पर चर्चा के बाद मुख्य सचिव ने सेवा में प्रोबेशनरी अधिकारियों का स्वागत करते हुए उनसे अपने काम में निष्पक्षता और पारदर्शिता बनाये रखने और खुद को अपडेट करने पर जोर दिया। उन्होंने परिवीक्षाधीन अधिकारियों से जनता के प्रति सहानुभूति रखने और सेवाओं के सुचारू एवं प्रभावी वितरण में भाग लेने की अपेक्षा की।
इसके साथ ही मुख्य सचिव ने युवा परिवीक्षाधीन अधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए उनसे भाई-भतीजावाद के चञ्चकर में न फंसने का आग्रह किया। वहीं, प्रोबेशनरी अधिकारियों ने भी सरकारी सेवाओं का लाभ उठाने हेतु अपना काम करने में आने वाली कई कठिनाईयों पर प्रकाश डाला और बड़े पैमाने पर जनता के लाभ के लिए इन समस्याओं को हल करने का संकल्प भी लिया।
इस मुलाकात में डीओपी सचिव रिनजिंग भूटिया, एटीआई निदेशक महेश शर्मा, एटीआई उप सचिव सीएल शर्मा और फैकल्टी नितिन छेत्री भी उपस्थित थे।
#anugamini #sikkim
No Comments: