गंगटोक । सिक्किम के मुख्यमंत्री Prem Singh Tamang (Golay) ने आज पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में विभिन्न नर्सिंग होम में इलाज करा रहे राज्य के मरीजों से मुलाकात की।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने दरमदीन की श्रीमती कंचन छेत्री और नर बहादुर छेत्री से भी मिले, जिन्हें राज्य सरकार के वात्सल्य योजना (आईवीएफ) के तहत संतान सुख की प्राप्ति हो रही है। यह दंपति माता-पिता बनने के लिए नौ साल के इंतजार के बाद अब खुशी-खुशी अपने जुड़वां बच्चों का स्वागत करने के लिए तैयार है। मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने दंपति को सुखी पारिवारिक जीवन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
वहीं, दंपति ने इस असाधारण योजना और इसमें मुख्यमंत्री की व्यक्तिगत भागीदारी हेतु उनके प्रति गहरा आभार व्यक्त किया। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता योजना के तहत एक वर्ष में लगभग 350 लाभार्थियों को वात्सल्य योजना के माध्यम से आईवीएफ के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की गई है।
#anugamini
No Comments: