लम्पी वायरस से मारी गई गायों के लिए शीघ्र मुआवजा प्रदान करे केंद्र : DR Thapa

गंगटोक, 12 सितम्बर । सिक्किम प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डीआर थापा ने केंद्र सरकार से राज्य में ग्रामीण अर्थव्यवस्था के मुख्य आधार डेयरी फार्मिंग की बेहतरी हेतु यहां लम्पी वायरस के कारण मारी गायों के लिए शीघ्र मुआवजा देने का आग्रह किया है। थापा ने हाल ही में अपनी नई दिल्ली यात्रा के दौरान यह मांग की है।

प्रदेश भाजपा प्रवक्ता डॉ कमल अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने लम्पी बीमारी के कारण मवेशियों की मौत से किसानों को हुए आर्थिक नुकसान के लिए समय पर पर्याप्त मुआवजा देने का आश्वासन दिया है। उन्होंने बताया कि हाल ही में अपनी नई दिल्ली यात्रा के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डीआर थापा ने सिक्किम में कृषि एवं पशुपालन को रोजगार का बड़ा जरिया होने की बात कहते हुए केंद्रीय पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय से यह आग्रह किया है। इस दौरान उन्होंने रेखांकित किया कि सिक्किम की ग्रामीण अर्थव्यवस्था में दुधारू गायें महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। दुग्ध उत्पादन के माध्यम से ये अनगिनत परिवारों की आजीविका में महत्वपूर्ण योगदान देती हैं। ऐसे में लम्पी वायरस के प्रकोप से इन समुदायों पर काफी विनाशकारी प्रभाव पड़ा है।

अधिकारी ने बताया कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के आग्रह पर ध्यान देते हुए केंद्र सरकार ने कहा है कि वह सिक्किम में लम्पी वायरस के प्रकोप से प्रभावित लोगों को आवश्यक मुआवजा प्रदान करने की दिशा में सक्रियता से काम कर रही है। केंद्र के अनुसार वह ग्रामीणों की इस आर्थिक चुनौतियों के समाधान और क्षेत्र में महत्वपूर्ण दुग्ध उद्योग की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। साथ ही लम्पी वायरस का प्रसार रोकने और दूध देने वाली गायों और उन पर निर्भर ग्रामीणों दोनों की भलाई सुनिश्चित करने के भी प्रयास किए जा रहे हैं।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics