यह कृत्य जन प्रतिनिधित्व कानून का है उल्लंघन : अल्बर्ट गुरुंग
गंगटोक । सिक्किम में आसन्न राज्य विधानसभा चुनाव से पहले कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दिखाए गए एग्जिट पोल की सिटीजन एक्शन पार्टी-सिक्किम (CAP) ने निंदा की है। सीएपी ने इसे जन प्रतिनिधित्व कानून का उल्लंघन बताते हुए इसके खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत दर्ज कराने की बात कही है।
सीएपी प्रवक्ता अल्बर्ट गुरुंग ने एक विज्ञप्ति में बताया कि सिक्किम मैसेंजर और द वॉयस ऑफ सिक्किम जैसे मीडिया प्रतिष्ठान के साथ सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट का फेसबुक पेज यूथ कनेक्ट, मीडिया इन्फ्लुएंसर अगम राई और वी प्रेसाइड आदि ने आसन्न चुनाव को लेकर निराधार एग्जिट/ओपिनियन पोल का प्रसार किया है। यह जन प्रतिनिधित्व कानून, 1951 का खुलेआम उल्लंघन है। उन्होंने कहा, लोक प्रतिनिधित्व कानून की धारा 126ए स्पष्ट रूप से निर्दिष्ट अवधि के दौरान प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से एग्जिट पोल के संचालन और प्रसार पर रोक लगाती है, जिसमें राज्यों में सभी चरणों में मतदान शुरू होने और समाप्त होने के बीच का समय भी शामिल है।
गुरुंग ने आगे कहा कि सीएपी राज्य में स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव हेतु निर्दिष्ट नियमों की अवहेलना करते हुए, लाभ प्राप्त करने के लिए राजनीतिक दलों द्वारा अपनाई गई इस अनुचित रणनीति की निंदा करती है। इस तरह की कार्रवाइयों का उद्देश्य केवल मतदाताओं को गुमराह करना है और इसका कोई अन्य उद्देश्य पूरा नहीं होता है। ऐसे में सीएपीएस राज्य के मुख्य चुनाव आयोग के कार्यालय में एक औपचारिक शिकायत दर्ज कराने जा रही है, जिससे कि दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए।
CAP प्रवक्ता के अनुसार उनकी पार्टी चुनावी प्रक्रिया की अखंडता और राज्य वासियों के लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित करने हेतु प्रतिबद्ध है।
#anugamini #sikkim
No Comments: