लोकसभा सीट के लिए CAA बना मुख्य मुद्दा
गंगटोक । सिक्किम में एकमात्र लोकसभा सीट के चुनाव को लेकर हाल ही में केंद्र द्वारा लागू नागरिकता संशोधन विधेयक (सीएए) मुख्य मुद्दा बन गया है। इसे लेकर सत्ताधारी एसकेएम और मुख्य विपक्षी एसडीएफ, दोनों ही अपने-अपने दावे कर रहे हैं।
राज्य में SKM के लोकसभा उम्मीदवार इंद्र हांग सुब्बा ने एसडीएफ पर नागरिकता संशोधन अधिनियम का समर्थन करने का आरोप लगाया है। उनके मुताबिक, 2018 में तत्कालीन एसडीएफ सांसद पीडी राई ने संसद में सीएए के लिए अपना समर्थन जताया था। लेकिन, राज्य में एसकेएम पार्टी की अल्पमत सरकार के बावजूद उन्होंने सिक्किम और सिक्किम वासियों के अस्तित्व की रक्षा के लिए विधेयक का विरोध किया।
गंगटोक जिलान्तर्गत अदमपुल में एसकेएम की एक सभा को संबोधित करते हुए सुब्बा ने कहा, 2018 में लोकसभा सांसद पीडी राई द्वारा नागरिकता संशोधन विधेयक को समर्थन देने के कारण ही केंद्र सरकार ने पिछले दिनों बिल के कार्यान्वयन के दौरान सिक्किम को छोड़ पूर्वोत्तर के सभी राज्यों को परामर्श के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि हालांकि, इसे लेकर उन्होंने कई बार गृह मंत्री अमित शाह से मिलने की कोशिश की लेकिन असफल रहे और कोई समाधान नहीं निकलने पर उन्होंने सदन में ही इस बिल का विरोध किया।
सुब्बा के अनुसार, मैंने गृह मंत्री से मिलकर सिक्किम और सिक्किम वासियों के पक्ष में बोलने की बहुत कोशिश की लेकिन उनसे मेरी मुलाकात नहीं हो सकी। इसीलिए मैंने सदन में विधेयक का विरोध किया। सुब्बा ने दावा किया कि संसद में उनके द्वारा विधेयक के खिलाफ मतदान किया और उसके कारण ही गृह मंत्री शाह ने सदन में बयान दिया कि संविधान के अनुच्छेद 371एफ द्वारा संरक्षित होने के कारण सिक्किम में सीएए लागू नहीं होगा।
गौरतलब है कि इस लोकसभा चुनाव में एक बार फिर पूर्व एसकेएम सांसद इंद्र हांग सुब्बा और एसडीएफ के पीडी राई प्रतिद्वन्द्विता कर रहे हैं। ऐसे में सीएए बड़ा मुद्दा बन गया है। विपक्ष एसकेएम सरकार पर राज्य में सीएए लागू करने का आरोप लगाता रहा है, वहीं सुब्बा का कहना है कि 2018 में सीएबी का समर्थन करने वाले ही अब राज्य बचाने की बात कह रहे हैं। लेकिन सिक्किम के लोग सब जानते हैं।
सिक्किम के सबसे युवा लोकसभा सांसद इंद्र हांग सुब्बा का कहना है कि पिछले पांच वर्षों में अपने पहले कार्यकाल में उन्होंने राज्य के लोगों को बराबर समय दिया है और उनके सुख-दुख में उनका साथ दिया है। उन्होंने कहा कि सिक्किम में मुझसे पहले के सांसद कभी गांव में नहीं गए। इसके अलावा नेपाली भाषा में शपथ लेना और विभिन्न मुद्दों पर बोलना भी गर्व की बात है। इसके साथ ही सुब्बा ने इस चुनाव में अपनी पहली जनसभा को संबोधित करते हुए पिछले कार्यकाल में पूरे नहीं हुए कार्यों को पूरा करने का वादा किया और लोगों से उन्हें वोट देने का आग्रह किया।
#anugamini #sikkim
No Comments: