भाजपा के रक्‍सौल जिला प्रवक्‍ता ने की डीआर थापा से मुलाकात

गंगटोक, 05 सितम्बर । बिहार के रक्‍सौल जिला भाजपा प्रवक्‍ता अश्विनी झा ने प्रदेश भाजपा अध्‍यक्ष डीआर थापा से मुलाकात की और सिक्किम में भाजपा के सांगठनिक विकास को लेकर काफी देर तक चर्चा की। इसके साथ ही दोनों नेताओं के बीच सिक्किम में बिहारी समुदाय के लोगों के मुद्दों पर भी चर्चा की गई।

मुलाकात के बाद श्री झा ने बताया कि हमने सिक्किम में भाजपा के सांगठनिक मजबूती और इसमें बिहारी समुदाय की भूमिका तथा अन्‍य विषयों को लेकर चर्चा की। उन्‍होंने कहा‍ कि सिक्किम में बड़ी संख्‍या में बिहारी समुदाय के लोग वर्षों से रह रहे हैं और वे यहां मतदाता भी हैं। मैंने श्री थापा को सुझाव दिया कि बिहारी समुदाय के लोगों को भी भाजपा के संगठन में शामिल कर उन्‍हें जिम्‍मेदारी दी जानी चाहिए जिससे कि यहां भाजपा के सांगठनिक विकास में मदद मिले।

श्री झा ने कहा‍ कि बिहारी समुदाय के लोग सिक्किम में व्‍यवसाय से जुड़े हैं और यहां के आर्थिक विकास में मदद कर रहे हैं। बिहार में भाजपा की सांग‍ठनिक स्थिति काफी मजबूत है और स्‍वाभाविक रूप से बड़ी संख्‍या में बिहार के लोग यहां भी भाजपा के समर्थक हैं। हालांकि उन्‍हें संगठन में उस प्रकार की‍ जिम्‍मेदारी नहीं मिल सकी है जिसके वे हकदार हैं।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics