नामची । पोषण माह के अवसर पर राज्य महिला व बाल विकास विभाग तथा नामची जोन-1 आईसीडीएस द्वारा विधान राई के नेतृत्व में आज सोरोक श्यामपानी जीपीके में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर जिला पंचायत सदस्य सुष्मिता खाती के साथ सीडीपीओ (दक्षिण) लक्ष्मण थापा, पंचायत अध्यक्ष देबिका राई, स्वास्थ्य शिक्षिका रोशनी थापा, एसआरएलएम (बीपीएम) गीता छेत्री, नीति आयोग की ब्लॉक फेलो मिथिला राई, आईसीडीएस पर्यवेक्षक बिधान राई एवं अन्य अधिकारी एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
अच्छे पोषण के बारे में जागरुकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत में एक छोटी रैली निकाली गई। वहीं, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुष्मिता खाती ने आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अपना पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने इस पहल को समर्थन देने की अपनी प्रतिबद्धता भी जतायी।
इस अवसर पर सीडीपीओ लक्ष्मण थापा ने राष्ट्रीय पोषण माह का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत करते हुए पोषण संबंधी चुनौतियों के बारे में जागरुकता बढ़ाने और एनीमिया से निपटने में इस पहल की भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने स्वस्थ खान-पान की आदतों पर चर्चा की और एनीमिया से निपटने की दिशा में दैनिक आहार में मोटे अनाज को शामिल करने की आवश्यकता बतायी। वहीं, स्वास्थ्य शिक्षिका रोशनी थापा ने भी एनीमिया के लक्षणों और जांच की प्रक्रियाओं के बारे में बताकर पोषण माह पर चर्चा की। उन्होंने नियमित स्वास्थ्य जांच को भी महत्वपूर्ण बताया और समग्र स्वास्थ्य के लिए मानसिक और शारीरिक दोनों तरह के स्वास्थ्य पर जोर दिया। कार्यक्रम में आईसीडीएस और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के बच्चों द्वारा पारंपरिक नृत्य और गीत प्रस्तुत किए गए।
#anugamini #sikkim
No Comments: