sidebar advertisement

संचार माध्‍यम पर जागरुकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

नामची । अखिल भारतीय प्रबंधन एवं सूचना प्रौद्योगिकी विद्यालय की देशव्यापी पहल के तहत आज नामची डीएसी में एक जागरुकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

एडीसी (मुख्यालय) सुभाष घिमिरे, एसडीएम (मुख्यालय) निम पिंछो भूटिया, नामची एसडीएम सरन कालीकोटे, जोरथांग एसडीएम मोनिका राई, नामथांग एसडीएम प्रवीण गौतम और डीपीओ सूरज राई की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञ एवं ऑस्कर अधिकारी के तौर पर हैम रेडिया ऑपरेटर कोलकाता तनुमय चक्रवर्ती एवं हैम रेडियो ऑपरेटर दिल्ली विशाल गुप्ता के साथ भूमि राजस्व व आपदा प्रबंधन अधिकारी भी मौजूद थे।

कार्यक्रम के दौरान विशाल गुप्ता ने आपदाओं के समय जब मोबाइल नेटवर्क चालू नहीं रहते, उस संचार शून्यता में एक महत्वपूर्ण साधन के रूप में हैम रेडियो के महत्व पर प्रकाश डाला। साथ ही, उन्होंने ‘एमेच्योर रेडियो’ की अवधारणा के बारे में जानकारी दी, जिसमें विशेष रूप से आपातकालीन स्थितियों के दौरान अंतरिक्ष में अन्य व्यक्तियों और उपग्रहों के साथ संचार करने के लिए रेडियो उपकरण का उपयोग करना शामिल है। वहीं, उन्होंने अधिक जानकारी के लिए संबंधित वेबसाइट पर जाने का भी आग्रह किया।

वहीं, तनुमय चक्रवर्ती ने आपातकालीन संचार के लिए संचार की दूसरी लाइन (हैम रेडियो) के लाभों और पारंपरिक नेटवर्क के विफल होने पर इसके काम करने की क्षमता पर प्रकाश डाला। उन्होंने एचएफ एंटीना और बैटरी से चलने वाले वॉकी-टॉकी सहित कई उपकरणों का संचालन और प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के अंत में एक चर्चा सत्र भी हुआ, जिसमें प्रतिभागियों को प्रश्न पूछने और चर्चा में भाग लेने का अवसर दिया गया।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics