गेजिंग : अखिल सिक्किम खस छेत्री बाहुन कल्याण संघ ने आज यहां नव वर्ष 2025 के लिए अपने कैलेंडर का विमोचन किया। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में सिक्किम के मंत्री राजू बस्नेत और गेजिंग-बरमेक के विधायक सह पीएचई सलाहकार लोक नाथ शर्मा उपस्थित थे। वहीं, कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में डॉ गीता निरौला एवं श्रीमती उषा शर्मा उपस्थित रहीं।
इस अवसर पर मंत्री राजू बस्नेत ने खस संस्कृति के सिक्किम संदर्भ पर अपने विचार साझा किये और कहा कि वह खस संघ के सभी उतार-चढ़ावों और वर्तमान स्थिति से परिचित हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हर किसी को अपने अतीत और वर्तमान को जानने और स्वीकार करने का अधिकार है। आज खस जाति में स्वतंत्रता की जो भावना देखी गई है, वह सिक्किमी समाज को मजबूत बनाने में मदद करेगी और आग्रह किया कि सभी को 26 फरवरी 2025 को भव्य खस दिवस मनाना चाहिए।
वहीं, विधायक शर्मा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए खस संघ द्वारा धर्म, राजनीति, पंथ से ऊपर उठकर जाति कल्याण के लिए किये जा रहे कार्यों की जोरदार सराहना की। उन्होंने संगठन द्वारा निर्देशित कार्य करने के लिए सदैव तत्पर रहने की बात भी कही। उनके साथ, अध्यक्ष डॉ गीता निरौला ने खस जाति के परिचय एवं परंपराओं के बारे में बताते हुए खस जाति के समृद्ध इतिहास, सुंदर संस्कृति और सभ्यता की चर्चा की और कहा कि यह भारत की विभिन्न सभ्यताओं में एक अनोखी सभ्यता है। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी में अपने समुदाय के प्रति बढ़ती रुचि एक अच्छा संकेत है। कार्यक्रम में श्रीमती उषा शर्मा ने भी वक्तव्य रखा।
जातीय एकता को देश की प्रगति का बड़ा आधार बताते हुए कहा कि खस जाति की समृद्ध संस्कृति एवं प्रकृति के संरक्षण के लिए सभी को जागरूक होकर कार्य करना चाहिए। उन्होंने जाति, वर्ण, समाज, प्रदेश और देश की गरिमा बढ़ाने में हर व्यक्ति के अहम योगदान पर जोर दिया। वहीं, संघ के युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्रवण छेत्री ने आगामी 25 जनवरी को युवा सम्मेलन का आयोजन किये जाने की जानकारी दी। अध्यक्ष नारायण खतिवाड़ा ने कहा कि 26 जनवरी को खस जाति का राज्य स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया जायेगा।
#anugamini #sikkim
No Comments: