लेक्शेप श्री किरातेश्वर शिवालय धाम मंदिर प्रबंधन समिति की समन्वय बैठक संपन्न
गेजिंग । सिक्किम में दक्षिण एवं पश्चिम जिलों के संगम पर स्थित लेक्शेप श्री किरातेश्वर शिवालय धाम में आज मंदिर प्रबंधन समिति की वार्षिक समन्वय बैठक संपन्न हुई। क्षेत्रीय विधायक एवं मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष लोकनाथ शर्मा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में बारफुंग के विधायक रिकसेल दोर्जी भूटिया के साथ मंदिर के पुजारी, जिला ग्राम पंचायत एवं मंदिर कार्यकारी समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।
इस दौरान, पुरानी मंदिर प्रबंधन समिति को भंग कर नए अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के नामों की घोषणा की गई है। क्षेत्रीय विधायक लोकनाथ शर्मा को पुन: मंदिर प्रबंधन का अध्यक्ष और बारफुंग विधायक रिकसेल दोर्जी भूटिया को उपाध्यक्ष चुना गया है। इससे पहले, पुरानी समिति को भंग किया गया। वहीं, मंदिर समिति की ओर से मुख्य अतिथि विधायक को सम्मानित किया गया। उसके पश्चात अपराह्न में निवर्तमान समिति ने पिछले वर्ष के कार्यों और उपलब्धियों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर मंदिर के अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक लोकनाथ शर्मा ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में लेक्शेप शिव मंदिर में कई उपलब्धियां हासिल हुई हैं, जिसमें गंगा आरती, गुरुकुलम की शुरुआत एवं अन्य कार्यक्रम शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इस मंदिर ने विश्वस्तरीय कार्यक्रम आयोजित कर काफी ख्याति अर्जित की है। इसके साथ ही उन्होंने अगले पांच वर्षों में मंदिर के सभी कार्य पूरा करने की प्रतिबद्धता भी व्यक्त की और उपस्थित श्रद्धालुओं से सभी के समन्वय से इस मंदिर की रक्षा करने का भी आग्रह किया।
विधायक शर्मा ने यह भी कहा कि 2019 में सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा पार्टी की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग के नेतृत्व में इस मंदिर को एक व्यापक योजना मिली है, जिसके तहत विकास कार्य जारी हैं। उनके अनुसार, इस स्थान को राज्य के धार्मिक पर्यटन से जोड़ा जाएगा और इसे राजनीति से दूर रखा जाएगा। समिति की ओर से बताया गया है कि कुछ दिनों बाद नई प्रबंधन समिति के अन्य सदस्यों के नामों की घोषणा की जाएगी।
#anugamini #sikkim
No Comments: