sidebar advertisement

संगठन को बौद्धिक रूप से उन्नत करें : जैकब खालिंग

गंगटोक । अखिल किरांत राई संघ की पहल पर आज लुमसे स्थित राई खिम में एक अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राई समुदाय के विभिन्न क्षेत्रों में पीएचडी करने वाले और राई समुदाय की भाषा में योगदान देने वाले कुल पांच लोगों को सम्मानित किया गया। सम्‍मानित होने वालों में संतोष होंघिम राई, शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक डा मकुता राई, डा धनराज राई, डा निर्जला राई व डॉ चंद्र कला राई शामिल रहीं। आज के इस अभिनंदनन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री के पूर्व राजनीतिक सचिव जैकब खालिंग थे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने बताया कि पिछले दिनों उन्होंने संगठन और समाज के हित में जो योगदान दिया है और उनके कार्यों का फल अब मिल रहा है और नयी पीढ़ी को कुछ सीखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि राई समाज ने विभिन्न विषयों में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त कर पूरे राई समाज को नौ लोगों ने गौरवान्वित किया है। उन्होंने यह भी कहा कि आज आम कार्यक्रम आयोजित कर राई समाज की पांच विभूतियों को सम्मानित किया गया है।

उन्‍होंने कहा कि आज राई समुदाय को अपना भवन मिल सका और उन्होंने अपने भवन में इस प्रकार का कार्यक्रम आयोजित करने पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इस भवन के विकास के लिए सभी को जिम्मेदारी से कार्य करने की आवश्यकता है। उनके मुताबिक सीबीएसई ने बारहवीं कक्षा तक पढ़ाई के लिए राई समुदाय की भाषा को मान्यता दी है, उन्होंने सुझाव दिया कि सभी को इसे सिक्किम राज्य के भीतर ही सीमित न रखकर राज्य के बाहर भी ले जाने का प्रयास करने का सुझाव दिया।

आज खालिंग ने अनुरोध किया है कि सम्मानित लोगों को एक टीम बनाकर इस मामले पर काम करना चाहिए। उन्होंने यह भी विचार व्यक्त किया कि यदि इस संगठन को बौद्धिक रूप से उन्नत किया जा सके तो नई पीढ़ी को कई विषयों पर जानकारी मिल सकती है। उन्होंने इस बात की पुष्टि की कि संस्था अब तक आय-व्यय को लेकर सबसे ईमानदार रही है और पारदर्शी तरीके से सभी को इसकी जानकारी देने में संस्था सफल रही है। अंत में उन्होंने राई समुदाय को इतनी बड़ी इमारत मिलने के लिए मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग और उनकी पत्नी कृष्णा राई को धन्यवाद दिया।

वहीं, एसोसिएशन के मूल सचिव आरके वालिंग ने संस्था की रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि एसकेएम सरकार ने राई समुदाय के लिए राई खिम के निर्माण पर अब तक कितनी धनराशि खर्च की है। वालिंग ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि आज सम्मानित किए गए पांच व्यक्ति संगठन के लाभ के लिए और अधिक काम कर सकते हैं। वर्तमान सरकार ने राई समुदाय के लिए स्कूलों में भाषा शिक्षकों की नियुक्ति के साथ-साथ उन्हें पदोन्नति भी दी है, लेकिन उन्होंने यह भी बताया कि स्कूल में राई भाषा पढ़ने वाले छात्रों की संख्या कम होने के कारण बोर्ड ने अभी तक विषय कोड नहीं दिया है। उन्होंने यह भी दावा किया कि अगर हम अपने बच्चों को राई भाषा में पढ़ाई के लिए प्रेरित करें तो कुछ ही दिनों में हमें विषय कोड मिल जायेगा।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics