गंगटोक । मुख्यमंत्री Prem Singh Tamang (Golay) के नई दिल्ली सफर के दौरान रविवार को बौद्ध नेताओं के एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने राजधानी स्थित सिक्किम हाउस में जाकर मुख्यमंत्री से मुलाकात की और हाल ही में हुए चुनावों में एक बार फिर जीत पर उन्हें बधाई दी।
इस बौद्ध प्रतिनिधिमंडल में 12वें चामगोन केंतिंग ताई सीटू रिम्पोचे के निजी सचिव लामा तेनम, शेराबलिंग मोनेस्ट्री के महासचिव लामा शेवांग और लामा पेंटो शामिल थे। इस सौहार्दपूर्ण मुलाकात के दौरान उन्होंने अधिकारियों को बधाई दी और परम श्रद्धेय रिम्पोचे की ओर से आशीर्वाद दिया।
सिक्किम हाउस के प्रतिनिधियों ने सम्मानित अतिथियों का स्वागत करने पर अपना सम्मान व्यक्त किया और शुभकामनाओं के लिए आभार व्यक्त किया। गौरतलब है कि यह यात्रा सिक्किम और बौद्ध समुदाय के बीच मजबूत आध्यात्मिक संबंधों का प्रतीक है।
#anugamini #sikkim
No Comments: