गंगटोक । सिक्किम के मुख्यमंत्री Prem Singh Tamang (Golay) ने सोमवार को नई दिल्ली स्थित संसद भवन परिसर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से शिष्टाचारमूलक मुलाकात की। इस दौरान सीएम गोले ने प्रधानमंत्री मोदी को लगातार तीसरी बार चुनाव जीतने के लिए बधाई दी और उनके नेतृत्व पर भरोसा जताया। साथ ही मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी को उनके लगातार समर्थन, खासकर पिछले साल अक्टूबर में सिक्किम में आई बाढ़ के दौरान तत्काल राहत के लिए धन्यवाद दिया।
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के समक्ष 12 आदिवासी समुदायों को जनजाति की मान्यता देने, सिक्किम विधानसभा में लिम्बू-तमांग सीट आरक्षण और परम श्रद्धेय 17वें करमापा उग्येन थिनले दोर्जी की सिक्किम यात्रा के बारे में भी चर्चा की। इस क्रम में मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को सिक्किम और पूर्वी नेपाल के बीच चिवाभंज्यांग में एक एकीकृत चेक पोस्ट के साथ मल्टीमॉडल कॉरिडोर बनाने की पहल के बारे में जानकारी दी। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग-10 के रणनीतिक महत्व को इंगित करते हुए इसमें बार-बार आने वाली बाधाओं का स्थायी समाधान करने और इसके रखरखाव का जिम्मा एनएचएआई/एनएचआईडीसीएल जैसी किसी केंद्रीय एजेंसी को सौंपने का भी अनुरोध किया। साथ ही उन्होंने पुनर्निर्माण और पुनरुद्धार के लिए 3673.25 करोड़ रूपये की आपदा के बाद आवश्यकता आकलन रिपोर्ट प्रस्तुत की।
इसी प्रकार, मुख्यमंत्री ने गंगटोक को भारत-चीन सीमा से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-310ए की बहाली के लिए हस्तक्षेप का अनुरोध किया और बताया कि हाल ही में उत्तर सिक्किम में आई आपदा के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग क्षतिग्रस्त हो गया था। उन्होंने प्रधानमंत्री को पश्चिम बंगाल के बागराकोट और सिक्किम के रोराथांग के बीच एक हिमालयी रेलवे लाइन विकसित करने का प्रस्ताव भी सौंपा और इस पहल का समर्थन करने के लिए 1917 से ऐतिहासिक पत्राचार प्रस्तुत किया।
वहीं, प्रधानमंत्री मोदी की पहल ‘एक पेड़ मां के नाम’ की सराहना करते हुए सीएम गोले ने बताया कि सिक्किम 7 जुलाई को इस पहल का पालन करेगा। साथ ही सीएम गोले ने अगले वर्ष 16 मई को सिक्किम के 50वें राज्य दिवस के आयोजन की जानकारी देते हुए समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रधानमंत्री मोदी को आमंत्रित किया। प्रधानमंत्री ने इसे स्वीकार किया। इस मुलाकात के दौरान सीएम गोले के साथ लोकसभा सांसद इंद्र हांग सुब्बा और राज्यसभा सांसद डीटी लेप्चा, मुख्य सचिव वीबी पाठक और सीएमओ सचिव एसडी ढकाल भी मौजूद रहे।
इससे पहले, सिक्किम के मुख्यमंत्री Prem Singh Tamang (Golay) ने हाल ही में नई दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ बैठक में हिमालयन रेलवे लाइन के विकास के लिए एक व्यापक प्रस्ताव पेश किया। यह प्रस्तावित रेलवे लाइन पश्चिम बंगाल में न्यू जलपाईगुड़ी को सिक्किम में रोराथांग से जोड़ेगी, जिसका उद्देश्य क्षेत्र में परिवहन बुनियादी ढांचे में क्रांतिकारी बदलाव लाना है।
इस संबंध में सीएम गोले ने जोर देकर कहा कि इससे न केवल परिवहन संपर्क में सुधार होगा बल्कि रक्षा क्षमताओं में भी वृद्धि होगी। साथ ही इससे ऊंचे स्थानों पर साल भर खाद्य आपूर्ति सुनिश्चित होगी, लागत कम करने और स्थानीय उद्योगों का विकास सुनिश्चित होगा। ऐसे में, यह प्रस्तावित रेलवे लाइन क्षेत्र के लिए एक रणनीतिक बुनियादी विकास साबित होगी, जो हिमालयी क्षेत्र में आर्थिक-सामाजिक विकास और कनेक्टिविटी में महत्वपूर्ण योगदान देगी।
सिक्किम की 50वीं वर्षगांठ पर आने का दिया निमंत्रण
सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग (गोले) ने सोमवार को राजधानी नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उन्हें सिक्किम की जनता की ओर से बधाई देते हुए उनके नेतृत्व में देश की प्रगति की सराहना की।
इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री को 16 मई 2025 को सिक्किम की 50वीं वर्षगांठ समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित भी किया जिसे पीएम मोदी ने स्वीकार कर लिया। इस दौरान, सीएम गोले ने 2014 के बाद से पूर्वोत्तर राज्यों में हुए परिवर्तन पर प्रकाश डाला और केंद्र सरकार को उनके प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया कि पूर्वोत्तर के सभी आठ राज्य अब एक-दूसरे और पड़ोसी देशों से बेहतर तरीके से जुड़े हुए हैं।
#anugamini #sikkim
No Comments: