छिटपुट घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्ण रहा मतदान
गंगटोक । भारत के 18वें लोकसभा चुनाव के साथ-साथ 11वें राज्य विधानसभा चुनाव आज हिमालयी राज्य सिक्किम में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गये। एक-दो स्थानों पर कुछ राजनीतिक दलों के बीच सामान्य नोकझोंक को छोड़कर कोई अप्रिय घटना सामने नहीं आई। सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा पार्टी, जो वर्तमान में राज्य में कार्यवाहक सरकार चला रही है, ने भी इस चुनाव को राज्य में अब तक का सबसे शांतिपूर्ण चुनाव बताया है।
राज्य के कुल 573 मतदान केंद्रों पर आज सुबह से ही मतदाताओं का उत्साह देखने को मिला। पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से लेकर 101 साल के बुजुर्ग तक अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदान केंद्रों पर गए। हालांकि, गौर करने वाली बात ये है कि इस चुनाव में वोटिंग प्रतिशत पिछले चुनाव की तुलना में कम हुआ है। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आधिकारिक रिपोर्ट के मुताबिक आज शाम साढ़े पांच बजे तक विधानसभा चुनाव में सिर्फ 67.95 फीसदी मतदान हुआ। वहीं, लोकसभा चुनाव में विधानसभा चुनाव से थोड़ा ज्यादा 68.06 फीसदी मतदान हुआ। कुछ मतदान केंद्रों से अंतिम रिपोर्ट खबर लिखे जाने तक नहीं मिल सकी थी। इसलिए, अंतिम रिपोर्ट में इस आंकड़े में मामूली बढ़ोतरी दिख सकती है। राज्य में 2019 विधानसभा चुनाव में कुल 78.63 फीसदी वोटिंग हुई थी।
वर्ष 1975 में राजशाही छोड़कर लोकतंत्र अपनाने के बाद संघीय भारत का 22वां राज्य बने सिक्किम के लोगों ने आज 11वीं बार अपने लिए सरकार बनाने के लिए मतदान किया। इस बार राज्य में कुल मतदाताओं की संख्या 4,63,929 थी, जिनमें से 2,32,381 पुरुष मतदाता और 2,31,545 महिला मतदाता थीं। तीन मतदाता थर्ड जेंडर हैं। इसी तरह इस बार पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं की संख्या 11,787 थी।
इस साल के विधानसभा चुनाव में कुल 146 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें एसकेएम और एसडीएफ से 32-32, भारतीय जनता पार्टी से 31, सिटीजन एक्शन पार्टी से 30, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से 12 और सिक्किम रिपब्लिकन पार्टी से 1 और 8 निर्दलीय उम्मीदवार शामिल हैं। इसी तरह लोकसभा चुनाव में 14 उम्मीदवार हैं, जिनमें 8 निर्दलीय हैं।
गौरतलब है कि सिक्किम में इस साल के लोकसभा और विधानसभा चुनाव में 85 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगों के लिए पहली बार घर से मतदान की व्यवस्था लागू की गई थी। हालांकि, पूर्वी सिक्किम के रेनाक जिले के 101 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक हेमलाल अधिकारी आज रेनाक डिवीजन प्रशासनिक केंद्र के मतदान केंद्र पर गए और अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद सभी मतदान केंद्रों से ईवीएम मशीनों को संबंधित जिले के “स्ट्रांग रूम” में ले जाकर सुरक्षित रख दिया गया है। देश के अन्य राज्यों की तरह सिक्किम में विधानसभा चुनाव के लिए मतों की गिनती 2 जून को होगी, जबकि लोकसभा चुनाव के लिए मतों की गिनती 4 जून को होगी।
#anugamini #sikkim
No Comments: