प्रिंटिंग मशीनों के आधुनिकीकरण का किया वादा
गंगटोक । सिक्किम सरकार के महिला व बाल विकास, समाज कल्याण और प्रिंटिंग व स्टेशनरी मंत्री साम्दुप लेप्चा का प्रिंटिंग व स्टेशनरी विभाग द्वारा तादोंग स्थित कार्यालय में स्वागत किया गया। वहां, विभागीय सचिव डॉ एबी कार्की ने मंत्री के साथ कार्यालय के तकनीकी विभागों का दौरा किया और कर्मचारियों से बातचीत की।
इस दौरान, मंत्री ने कर्मचारियों को धन्यवाद देते हुए 1913 में स्थापित एक अद्वितीय और ऐतिहासिक विभाग से जुड़ने पर खुशी व्यक्त की। उन्होंने विभिन्न सरकारी संगठनों के लिए आवश्यक प्रिंटिंग स्टेशनरी उत्पादन में कर्मचारियों के उत्साहपूर्वक प्रयासों की सराहना की और उन्हें उत्पादन बढ़ाने तथा और अधिक राजस्व उत्पन्न करने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर मंत्री ने प्रिंटिंग कैडर के गठन, प्रिंटिंग मशीनों के आधुनिकीकरण, सिक्किम प्रेस के लिए एक नए भवन के निर्माण और दक्षिण और पश्चिम सिक्किम को सुचारू सेवाएं प्रदान करने हेतु जोरथांग में एक शाखा कार्यालय स्थापित करने की संभावना पर अपना पूरा समर्थन देने का आश्वासन भी दिया।
इससे पहले, विभागीय निदेशक चोपेल लेप्चा ने हाल ही में संपन्न हुए चुनाव में मंत्री लेप्चा की शानदार जीत पर उन्हें बधाई दी। इसके बाद उन्होंने मंत्री के समक्ष कार्यालय के कार्यों पर एक प्रस्तुति पेश की। इस दौरान, उन्होंने विभाग में प्रिंटिंग कैडर की अनुपस्थिति पर भी जोर दिया, जिसके कारण पदोन्नति में ठहराव आया है और कर्मचारियों की प्रेरणा प्रभावित हुई है। साथ ही, यहां कर्मचारियों ने मंत्री को अपनी लंबे समय से चली आ रही शिकायतों से भी अवगत कराया।
#anugamini #sikkim
No Comments: