गंगटोक । आसन्न लोकसभा एवं राज्य विधानसभा चुनावों को देखते हुए Sikkim Democratic Front (SDF) अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री पवन चामलिंग धुंआधार प्रचार में लगे हैं। इसी कड़ी में आज गेजिंग जिले के यांगथांग समष्टि में जनसभा को संबोधित करते हुए चामलिंग ने एसडीएफ सरकार आने पर सिक्किम की भूटिया और लिम्बू जातियों को आदिम जनजाति के रूप में मान्यता देने की बड़ी घोषणा की।
यांगथांग में एसडीएफ विधानसभा उम्मीदवार केसम लिम्बू और लोकसभा उम्मीदवार पीडी राई के समर्थन में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए एसडीएफ नेता ने कहा, हमने केसम लिम्बू जैसे युवा एवं ऊर्जावान को क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया है। ऐसे में उन्होंने लिम्बू और लोकसभा प्रत्याशी पीडी राई को वोट देकर जिताने की अपील की।
चामलिंग ने जनता को बताया कि गेजिंग जिले को धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए एसडीएफ की योजनाएं और कार्यक्रम हैं। उन्होंने कहा, हम इस क्षेत्र में सिक्किम के चोग्याल तेनसुंग नामग्याल महारानी थुंगवा मुकमा के नाम पर सिक्किम सांस्कृतिक विरासत केंद्र की स्थापना करेंगे।
वहीं, सत्ताधारी एसकेएम पर जनता में भय उत्पन्न करने की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए चामलिंग ने लोगों से सिक्किम की शांति और सुरक्षा के लिए एसडीएफ को विजयी बना कर लोगों को एसकेएम के खतरों और आतंक से मुक्त करने की अपील की। उन्होंने कहा, आप एसडीएफ सरकार लाओ, हम शांति और सुरक्षा देंगे। साथ ही एसकेएम सरकार पर गरीबों के लिए आवास योजना में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, हम लोगों को उनके सपनों का घर बनाने के लिए तीन किस्तों में 20 लाख रुपये देंगे।
एसडीएफ नेता ने कहा कि आने वाली एसडीएफ सरकार किसानों और श्रमिकों पर केंद्रित सरकार होगी और सिक्किम की सारी जमीन को खेती योग्य बनाया जाएगा। उन्होंने पंचायतों को सशक्त बनाने, ग्राम प्रशासन केंद्रों में संबंधित अधिकारियों की नियुक्ति, स्थानीय लोगों को अनुबंध कार्य देने, हर गांव में ग्रामीण विपणन केंद्र स्थापित करने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा, हम पूरे राज्य में 1000 पर्यटन स्थल बनाएंगे। गांवों में रोजगार के अवसर पैदा करेंगे और पूरे सिक्किम में हाइकिंग, बाइकिंग, ट्रैकिंग पर काम करेंगे। उनके अनुसार, आगामी एसडीएफ सरकार में स्थानीय लोगों को सभी नौकरियों में अधिकार मिलेगा।
वहीं, चामलिंग ने प्रत्येक जिले में एक क्षमता विकास कॉलेज बनाने की योजना का भी खुलासा करते हुए कहा, हम सभी युवाओं को हुनरमंद और काम करने लायक बनाकर आत्मनिर्भर बनाएंगे। इसी वर्ष एसडीएफ मेगा रोजगार योजना लायी जाएगी।
कार्यक्रम में एसडीएफ उम्मीदवार और युवा नेता केसम लिम्बू ने लोगों से वोट देने की अपील करते हुए कहा कि वह क्षेत्र के समग्र विकास के लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा, 19 अप्रैल को सिक्किम के लोग एक नया इतिहास बनाएंगे। उन्होंने दावा किया कि यांगथांग के लोग सिक्किम में शांति श्रृंखला लौटाने के लिए तैयार हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वह व्यक्तिगत लाभ के लिए राजनीति में नहीं आये हैं, बल्कि आम लोगों की सेवा करने के इरादे से आये हैं।
जनसभा में एसडीएफ पार्टी के युवा नेता एवं प्रवक्ता अरुण लिम्बू, प्रवक्ता डॉ वीणा बस्नेत एवं लोकसभा प्रत्याशी पीडी राई ने भी वक्तव्य रखा।
#anugamini #sikkim
No Comments: