sidebar advertisement

जो तानाशाही करेगा उसे देश छोड़कर भागना पड़ेगा : Sanjay Singh

नई दिल्ली (एजेन्सी)। बांग्लादेश में हिंसक आरक्षण आंदोलन के बीच प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे के साथ ही उन्होंने देश छोड़ दिया है। वह बांग्लादेश से भारत पहुंचीं। शेख हसीना का विमान गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस में लैंड हुआ। बांग्लादेश वायुसेना के विमान से भारत पहुंचीं शेख हसीना को भारतीय वायु सेवा के उच्च अधिकारियों ने उन्हें एयरबेस पर रिसीव किया है। वहीं, आप शेख हसीना के बांग्लादेश छोड़ने पर आप नेता संजय सिंह ने एक्स पर एक पोस्ट की, जिसमें उन्होंने लिखा कि ‘जो तानाशाही करेगा उसे देश छोड़कर भागना पड़ेगा।

बांग्लादेश में हिंसा के बाद प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे और देश छोड़ने की घटनाओं के साथ बांग्लादेश की मौजूदा स्थिति के बारे में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जानकारी दी है। कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा में विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात की। जानकारी के मुताबिक दोनों नेताओं के बीच बांग्लादेश के हालात पर चर्चा हुई है।

भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने शेख हसीना से मुलाकात की है। जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल शेख हसीना के आने से पहले ही आ गए थे। लगभग दो घंटे एयरफोर्स स्टेशन पर रहे। उन्होंने एयरबेस पर शेख हसीना को रिसीव किया था।

बांग्लादेश में हिंसा भड़कने के बाद ढाका में लोग सड़कों पर उतर आए हैं। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना सी-130 ट्रांसपोर्ट विमान से भारत के गाजियाबाद में हिंडन एयर बेस पर उतरीं। बांग्लादेश के सेना प्रमुख के अनुसार, उन्होंने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है और अंतरिम सरकार देश को चलाएगी।

#anugamini

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics