sidebar advertisement

मोदी सरकार किसानों की बलि लेने पर उतारू है : Randeep Surjewala

  • कृषि मंत्री ने एमएसपी पर सदन में झूठ बोला
  • कृषि मंत्री संसद में खोखले वादे कर रहे हैं

नई दिल्ली (एजेन्सी)। कांग्रेस ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान पर राज्य सभा में झूठ बोलने और भ्रामक जानकारी देने का आरोप लगाया है। कांग्रेस का कहना है कि राज्य सभा में एक चर्चा का जवाब देने के दौरान शिवराज सिंह चौहान ने भ्रामक जानकारियां दीं और ऐसे में केंद्रीय मंत्री पर विशेषाधिकार हनन का मामला दर्ज किया जाएगा।

अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) के महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में पूरे विपक्ष ने राज्य सभा में केंद्रीय कृषि मंत्री की टिप्पणी का विरोध किया। सुरजेवाला ने कहा कि इसके बाद विपक्ष के सभी सांसद सदन छोड़कर बाहर निकल गए। कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि मोदी सरकार की नीतियां किसान विरोधी हैं। सुरजेवाला ने आगे कहा कि इस समय देश में लाखों किसान परेशानियों से जूझ रहे हैं और मोदी सरकार उनकी बलि लेने पर उतारू है।

सुरजेवाला ने कहा कि कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का झूठ रंगे हाथों पकड़ा गया है। छह फरवरी, वर्ष 2015 को मोदी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा देते हुए कहा था कि देश के किसानों को लागत पर 50 प्रतिशत मुनाफा नहीं दिया जा सकता क्योंकि इससे बाजार पर प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने आगे कहा कि सदन में कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सदन में इस बात को स्वीकार किया कि जरूरत पड़ने पर ही सरकार किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर फसलें खरीदती है। यानी सरकार ने यह मान लिया है कि वह किसानों की फसल एमएसपी पर नहीं खरीदती क्योंकि वह इसे जरूरी नहीं समझती।

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और विपक्ष के बीच किसानों के मुद्दे और एमएसपी को लेकर सदन में तीखी बहस हुई थी। इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि कृषि में समस्याएं हैं लेकिन समस्याओं का समाधान भी है। हम किसानों से बात करेंगे। किसान संघों से भी बात करेंगे। हम संवाद से समाधान की ओर बढ़ेंगे। हम सबको साथ लेकर आगे बढ़ेंगे। हम इस देश की कृषि और किसानों के कल्याण में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। राज्य सभा में शिवराज सिंह ने आगे कहा कि सुरजेवाला जी पता नहीं कौन से वर्ष के आंकड़े पढ़ रहे थे। 26 जुलाई 2024 तक 40 हजार 80 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए। 76 हजार करोड़ से अधिक का निवेश हो चुका है। केंद्रीय कृषि मंत्री ने छंटाई और ग्रेडिंग इकाइयों से लेकर कोल्ड स्टोरेज के निर्माण के आंकड़े भी गिनाए। उन्होंने कहा कि किसान को इसके लिए ठीक दाम मिले हैं।

सुरजेवाला ने कहा कि देश के करोड़ों किसान परिवार एमएसपी गारंटी के लिए कानून की मांग कर रहे हैं। उधर, देश के कृषि मंत्री संसद में खोखले वादे कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे के नेतृत्व में किसानों और मजदूरों के अधिकारों के लिए संघर्ष जारी रहेगा। सुरजेवाला ने शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ विशेषाधिकार हनन के तहत मामला दर्ज करने की बात भी कही।

#anugamini

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics