sidebar advertisement

सपा सत्ता में आने के लिए फिर से दलित-OBC का सहारा ले रही है : अनुप्रिया पटेल

फतेहपुर, 04 फरवरी । फतेहपुर में लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए अपना दल के कार्यकर्त्ताओं ने सम्मेलन शहर के अशोक सम्राट चौराहा के पास आयोजित किया। सम्मेलन में पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष/केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने सबसे पहले दीप प्रज्वलित किया। उसके बाद पार्टी के नेताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को 101 किलो का माला पहनाया और चांदी का मुकुट पहनाया।

अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने सम्मेलन में आये कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि पार्टी की स्थापना 1995 में संस्थापक स्व-सोनेलाल पटेल ने किया था। उनके ही द्वारा किये गए संघर्ष को आगे बढ़ाते हुए आज 2024 आ गया।

उन्होंने कहा कि हमारी अपना दल एस ने पिछड़े समाज दलितों के लिए काम किया। विपक्ष में जब नहीं थे तब भी आवाज उठाते रहे और जब यूपी और केंद्र में भाजपा गठबंधन के बाद सरकार में पहुंचे तो सदन में भी आवाज उठाकर न्याय दिखाने का काम कर रहे।

वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश में अपना दल एस तीसरी नम्बर की पार्टी बनकर उभरी है। उन्होंने कहा कि निचली अदालत से लेकर उच्च न्यायालय तक सभी वर्गों की भर्ती हो इसके लिए अखिल भारतीय न्याय सेवा का गठन करने के लिए सरकार से मांग की है।

उन्होंने कहा कि अभी तक केंद्र सरकार में पिछड़ों के लिए कोई मंत्रालय नहीं है। इसलिए सरकार से मांग करते हैं कि पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्रालय बनाया जाए।

उन्होंने राहुल गांधी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि राहुल जिन राज्यों में यात्रा लेकर जाते हैं वहां के नेता को जानकारी नहीं देते इसलिए गठबंधन टूट रहा है। सपा पर टिप्पणी करते हुए कहा कि दलित, पिछड़ों और शोषित वर्ग के नाम पर यूपी में कई बार सरकार बनाई लेकिन काम एक वर्ग का किया। जब से सत्ता से बाहर हुए हैं तब से सत्ता में आने के लिए फिर से दलित, ओबीसी का सहारा लेना शुरू कर दिया है।

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में जिन जिलों में जो मजबूत होगा उसी पार्टी के प्रत्याशी को मैदान में उतारा जायेगा। उन्होंने कहा कि यूपी में भाजपा, अपना दल, राजभर और निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद चुनाव लड़ रहे हैं।

जहां पर जो मजबूत होगा उसका टिकट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तय करेंगे। अपना दल एस 5वीं बार गठबंधन से चुनाव लड़ रहा है। तीसरे बार केंद्र में गठबंधन की सरकार बनेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे। (एजेन्सी)

#anugamini

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics