कैमूर । बीजेपी के संयुक्त मोर्चा कार्यशाला में केंद्रीय कोयला एवं खान राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे कैमूर पहुंचे। उन्होंने राहुल गांधी के अमेरिका में दिए बयान पर कहा कि राहुल गांधी को कोई देश में सीरियस नहीं लेता तो अमेरिका में उनकी बातों का सीरियस कौन लेगा, वह नॉनसेंस व्यक्ति हैं। आगे कहा कि बिहार विधानसभा उपचुनाव में और 2025 के विधानसभा चुनाव में भी हमारी पार्टी की प्रचंड बहुमत से जीत होगी।
उन्होंने कहा कि तेजस्वी के आभार यात्रा में दम नहीं है। जब 1990 से 2005 तक उनकी सरकार थी तो राजद ने बिहार को जंगल राज में धकेलने का काम किया था। राहुल गांधी के विदेश में प्रधानमंत्री मोदी पर कटाक्ष करने पर कहा कि उनकी बातों को कोई जब देश में सीरियस ही नहीं लेता है तो अमेरिका में कौन लेगा ।
वहीं रामगढ़ विधानसभा के उपचुनाव पर बोले कि रामगढ़ सीट हम जीतेंगे और 2025 में भी हमारी प्रचंड बहुमत से चारों के चारों सीट पर जीत होगी । तेजस्वी यादव के आभार यात्रा पर कहा कि आखिर किस चीज का आभार यात्रा निकाल रहे हैं। बिहार में चार सीट जीते उसका आभार, देश में परिवर्तन चाहते थे नहीं हुआ उसका आभार, आखिर किस चीज का आभार यात्रा निकाल रहे हैं।
1990 से लेकर 2005 तक जनता ने उनको एक्सेप्ट किया था। जिस समय राजद की सरकार थी तो उन्होंने बिहार को जंगल राज में झोंक दिया था। क्या उसका आभार करने के लिए निकल रहे हैं। उनके आभार यात्रा से कुछ नहीं होगा वो घूमते रहे ।
सुधाकर सिंह को थानेदार द्वारा हड़काने के मामले में कहा सुधाकर सिंह के बातों को जब थानाध्यक्ष सीरियस नहीं ले रहे है, इसका मतलब है की वो गलत पैरवी कर रहे हैं। क्योंकि राजद की सरकार में इतिहास रहा है की ब्लॉक, थाने पर जाकर अधिकारियों को हड़काया जाता था। बिहार में सरकार बदली है, यहां कानून के साथ विकास होता है। थाना प्रभारी अपने कानून के हिसाब से मदद कर सकता है, उससे अधिक अपने हिसाब से मदद खोजिएगा या दबाव बनाइएगा तो वह संभव नहीं है। क्योंकि कानून का राज है।
#anugamini
No Comments: