दरभंगा । दरभंगा स्थित कांग्रेस कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक कमिटी के अध्यक्ष मो. उमेर खान ने जन सुराज पार्टी प्रमुख प्रशांत किशोर पर गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर अल्पसंख्यकों की दिशा भटका रहे हैं। प्रशांत किशोर का राजनीतिक दृष्टिकोण अल्पसंख्यकों के हितों के खिलाफ है।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक में हिस्सा लेने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मो. उमेर खान ने कहा कि प्रशांत किशोर, जो पहले नरेंद्र मोदी का प्रचार कर चुके हैं, अब अल्पसंख्यक समुदाय को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। खान ने कहा कि किशोर ने 2014 के चुनाव में मोदी को लॉन्च करने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके नारे ‘हर हर मोदी’ और ‘घर घर मोदी’ ने भाजपा के प्रचार को मजबूती दी।
उमेर खान ने आगे कहा कि किशोर ने हाल ही में लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा की स्थिति का समर्थन किया था। जब लोगों को लगा कि भाजपा को बहुमत नहीं मिल रहा है, तो किशोर ने टीवी चैनलों पर यह कहकर बयान दिया कि भाजपा को 303 सीटें मिलेंगी। इससे साफ है कि उनका दृष्टिकोण अल्पसंख्यकों के खिलाफ है।
उमेर खान ने यह भी बताया कि कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है। उन्होंने दावा किया कि महागठबंधन की सरकार 2025 में बिहार में बनेगी। कांग्रेस इस बार एकजुट होकर चुनावी मैदान में उतरेगी और लोगों के बीच अपनी नीतियों को पहुंचाएगी। हम बिहार के विकास और अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं।
खान ने इस बात पर जोर दिया कि बिहार में सभी समुदायों को एकजुट होकर विकास के मार्ग पर आगे बढ़ना चाहिए। हम अल्पसंख्यकों के साथ खड़े हैं और उनकी समस्याओं को हल करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस बात पर ध्यान केंद्रित कर रही है कि आगामी चुनाव में वह ऐसे मुद्दों को उठाए जो आम लोगों को प्रभावित करते हैं। पार्टी ने लोगों के बीच जाकर उनके मुद्दों को समझने और समाधान के लिए योजनाएं बनाने की रणनीति बनाई है।
#anugamini
No Comments: