जोधपुर/जयपुर, 30 मार्च । राजस्थान में लोकसभा चुनाव के तहत कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही दलों के प्रत्याशियों के नामांकन भरने का दौर जारी हैं । जोधपुर में शनिवार को भाजपा के प्रत्याशी गजेंद्र सिंह शेखावत ने अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान शेखावत की नामांकन रैली में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कांग्रेस पर जमकर बरसे। उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी है। इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल ने जयपुर और राजसमंद के टिकटों में हुए उठापटक को लेकर कांग्रेस पर जमकर व्यंग बाण छोड़े।
नामांकन रैली के दौरान मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने जयपुर और राजसमंद के टिकटों के उठापटक को लेकर खूब हमला किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में क्या हालत हो गई है? जयपुर में प्रत्याशी (सुनील शर्मा) से टिकट छीन लिया गया। दूसरे को टिकट दिया तो, वह (प्रताप सिंह खाचरियावास) टिकट लेना नहीं चाहता। वह अपनी हार से बचना चाहता है। जबकि राजसमंद में कांग्रेस का प्रत्याशी (सुदर्शन सिंह रावत) टिकट लेना चाहता है नहीं। कांग्रेस की क्या हालत हो गई? कांग्रेस के टिकट पर कोई चुनाव लड़ने के लिए तैयार ही नहीं।
नामांकन रैली में मुख्यमंत्री भजनलाल ने कांग्रेस को ‘परजीवी’ बताते हुए जमकर हमला किया। उन्होंने सीकर में माकपा के साथ कांग्रेस के हुए गठबंधन को लेकर गोविंद सिंह डोटासरा पर तीखे व्यंग्य बाण छोड़ें। उन्होंने कहा कि सीकर कांग्रेस अध्यक्ष का इलाका है। वहां इनको चुनाव लड़ने के लिए कोई नहीं मिला तो टिकट कहीं और सरका दिया…पता नहीं किसको ले आए…ऐसे परजीवियों को भी सबक सिखाना है”।
मुख्यमंत्री भजनलाल ने कांग्रेस पर जमकर निशाना लगाते हुए जमकर हमला किया। 2014 से पहले देश में ऐसा कोई काम नहीं हुआ, जिसमें कांग्रेस ने भ्रष्टाचार नहीं किया हो। उससे पहले देश में आतंकवादियों का बोलबाला था। आतंकवादियों ने देश में जमकर तांडव मचाया। तब देश कांग्रेस की तुष्टिकरण की नीतियों से चला। उन्होंने अपनी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि हमें 90 दिन काम करने का मौका मिला। हमने इस दौरान 45% काम पूरा कर लिया है। किसानों को 24 घंटे बिजली मिलती है।
इस दौरान शनिवार को जोधपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी गजेंद्र सिंह शेखावत ने निर्वाचन अधिकारी गौरव अग्रवाल के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उनके साथ शेखावत की बेटी सुहासिनी, भाजपा नेता जोगाराम पटेल, अतुल भंसाली समेत नेता मौजूद थे। बता दे कि, इस लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र सिंह शेखावत के सामने कांग्रेस के करण सिंह उचियारड़ा चुनावी मैदान में है। (एजेन्सी)
#anugamini
No Comments: