मुंबई, 30 मार्च । महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री नवाब मलिक को सांस लेने में दिक्कत होने के बाद उन्हें कुर्ला के अस्पताल में भर्ती किया गया। उनकी बेटी ने इसकी जानकारी दी।
बता दें कि राकांपा-शरदचंद्र पवार पार्टी के नेता नवाब मलिक को 2022 में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया गया था। मलिक पर अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और उसके साथियों के साथ कथित तौर पर पैसों का लेनदेन करने का आरोप लगाया गया था। भाजपा कार्यकर्ता मोहित भारतीय ने साल 2021 में नवाब मलिक के खिलाफ दर्ज कराया था। मलिक चिकित्सीय आधार पर अंतरिम जमानत पर बाहर हैं। (एजेन्सी)
#anugamini
No Comments: