मक्के की रोटी और चटनी का लिया स्वाद
छिंदवाड़ा, 09 अप्रैल । लोकसभा चुनाव 2024 के अब चंद दिन शेष रह गए हैं। ऐसे में अब चुनाव प्रचार जोर पकड़ने लगा है। इसी बीच सांसद नकुलनाथ एक अलग अंदाज में नजर आए। उन्होंने एक आदिवासी परिवार के यहां पहुंचकर मक्के की रोटी और टमाटर की चटनी का आंनद लिया।
दरअसल, जुन्नारदेव के अंतर्गत आने वाले आदिवासी अंचल रामपुर के चिचोली में आदिवासी नेता सर्वन नर्ररे के घर नकुलनाथ अचानक खाना खाने पहुंचे थे। उनके साथ पूर्व मंत्री वाला बच्चन भी मौजूद थे, जिन्होंने मक्के की रोटी खाई और आदिवासी परिवार से चर्चा की। गौरतलब हो कि नकुलनाथ चुनाव प्रचार करने के लिए इस क्षेत्र में पहुंचे थे, तभी उनका यह अलग अंदाज देखने को मिला।
नकुलनाथ ने इस दौरान आसपास के ग्रामीण अंचल में चुनाव प्रचार भी किया। इससे पहले सांसद नकुलनाथ की धर्म पत्नी प्रियानाथ भी खेत में गेहूं काटते हुए नजर आई थी। वहीं, इस बार सांसद नकुलनाथ एक आदिवासी परिवार में भोजन करते हुए नजर आए। इससे पहले प्रदेश के पूर्व मंत्री शिवराज सिंह चौहान एक दिन पहले छिंदवाड़ा पहुंचे थे, जहां उन्होंने एक बीजेपी कार्यकर्ता के घर पहुंचकर भोजन किया था। (एजेन्सी)
#anugamini
No Comments: