इंदौर, 09 जून । नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सफल गठबंधन सरकार चलाने का श्रेय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई को दिया है। विजयवर्गीय ने कहा कि एनडीए ने पहले भी सफल गठबंधन सरकार चलाई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में उन्होंने कहा कि मोदी ने दो पारी खाली है। उनकी तीसरी पारी भी सफल होगी। दोनो कार्यकालों मेें उन्होंने देशहित के काम किए है। अब वे काम और ज्यादा तेजी से होंगे।
विजयवर्गीय रेसीडेंसी कोठी पर बैठक लेने आए थे। बाद वे मीडिया से मिले और चर्चा की। पत्रकारों से उन्होंने कहा कि वाजपेई की सफल गठबंधन सरकार के बाद जब भाजपा की सरकार बनी तो जनता ने भाजपा को अच्छा समर्थन दिया। उसमें भाजपा को स्पष्ट बहुमत था। पहले भी गठबंधन की सरकारें एनडीएन ने चलाई है। इससे फर्क नहीं पड़ता। देशहित और विकास से जुड़े काम होते रहेंगे।
विजयवर्गीय रेवती रेंज भी गए। इंदौर में एक साथ पचास लाख पौधे लगाने की घोषणा के बाद विभाग उन स्थानों पर गड्ढे कर रहे है जहां पौधे लगाए जा सकते है। रेवती रेंज में एक लाख से ज्यादा गड्ढे किए जा रहे है। यहां पेड़ लगाने के लिए काफी जगह है। इंदौर में हैदराबाद, पूणे और चेन्नई से भी पौधे मंगाए जा रहे है। एजेन्सी
#anugamini
No Comments: