sidebar advertisement

ऑनलाइन गेमिंग से सरकार हुई मालामाल, खजाने में आए 6909 करोड़ रुपये

नई दिल्ली (राजेश अलख)। जीएसटी काउंसिल की बैठक के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि पिछले 6 महीनों में ऑनलाइन गेमिंग से टैक्स में 412 प्रतिशत की बढोतरी हुई है। इससे सरकार के खजाने में 6909 करोड़ का इजाफा हुआ है। उन्होंने बताया कि जीएसटी परिषद की 54वीं बैठक में कई निर्णय लिए गए। दरों को तर्कसंगत बनाने पर मंत्रियों के समूह (जीओएम) और रियल एस्टेट पर जीओएम ने आज स्थिति रिपोर्ट प्रस्तुत की। ऑनलाइन गेमिंग और कैसीनो पर स्थिति प्रस्तुत की गई।

आपको बता दें कि पिछले साल यानी जुलाई 2023 में GST काउंसिल की बैठक में ऑनलाइन गेमिंग, कसीनो और घुड़दौड़ में बाजी पर जीएसटी दरों को 18 प्रतिशत से बढ़ाकर 28 प्रतिशत कर दिया था। हालांकि, सरकार के इस फैसले की आलोचना भी हुई। इसके बाद भी सरकार ने टैक्स दरों में कोई रियायत नहीं दी। 1 अक्टूबर 2023 से ऑनलाइन गेमिंग, कसीनों और घुड़दौड़ में बाजी पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगाया जा रहा है।

सीतारमण ने कहा कि 2 नए जीओएम बनाए गए हैं। ये जीओएम एक मेडिकल और स्वास्थ्य बीमा पर है। यह बिहार के उपमुख्यमंत्री की अध्यक्षता में दरों को युक्तिसंगत बनाने वाला जीओएम होगा, लेकिन इस सीमित उद्देश्य के लिए नए सदस्यों को जोड़ा जाएगा। हमने उनसे कहा है कि वे इस मामले को देखेंगे और अक्टूबर 2024 के अंत तक एक रिपोर्ट लेकर आएंगे। नवंबर में होने वाली जीएसटी परिषद की बैठक जीओएम से आने वाली इस रिपोर्ट के आधार पर अंतिम रूप देगी।

#anugamini

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics