कोलकाता, 30 मार्च । प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने निलंबित तृणमूल कांग्रेस नेता शाहजहां शेख को गिरफ्तार कर लिया है। बशीरहाट जेल में पूछताछ के बाद ईडी ने उन्हें गिरफ्तार किया। शेख शाहजहां को पीएमएलए मामले में गिरफ्तार किया गया है। उन्हें सोमवार को ईडी की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा।
इससे पहले शनिवार को संदेशखाली में जमीन हड़पने के मामले में शाहजहां शेख से बशीरहाट जेल में पूछताछ की। पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में बशीरहाट कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद ईडी अधिकारियों की एक टीम ने जेल के अंदर उनसे चार घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की।
यौन उत्पीड़न और जमीन हड़पने का आरोप लगाते हुए महिलाओं के हिंसक विरोध प्रदर्शन के बाद 55 दिनों तक फरार रहने के बाद शेख को 29 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था। इससे पहले 5 जनवरी को कथित राशन घोटाले में उनके घर की तलाशी लेने गई ईडी की टीम पर भीड़ के हमले जाने के बाद वह फरार हो गए थे। शेख फिलहाल केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों पर हमले के सिलसिले में जेल में बंद है। कलकत्ता हाईकोर्ट ने 6 मार्च को हमले का मामला सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया था। (एजेन्सी)
#anugamini
No Comments: