sidebar advertisement

सीपीआई टुकड़े-टुकड़े गैंग का प्रतिनिधित्व करने वाली पार्टी : गिरिराज सिंह

बेगूसराय , 29 मार्च । NDA की जीत के लिए आज मोदी संग बिहार सांग लॉन्च किया गया है। इस गीत में बिहार में एनडीए की सरकार में किए गए काम का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया है। बताया गया है कि एनडीए की सरकार ने बिहार में किस तरह से बिजली और सड़क सहित इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास किया।

इस मौके पर एनडीए के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया गया। मौके पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, एलएलसी सर्वेश कुमार, खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता, विधायक राजकुमार सिंह, कुंदन कुमार, एनडीए के संयोजक रुदल राय, बीजेपी जिलाध्यक्ष राजीव वर्मा, लोजपा जिलाध्यक्ष प्रेम पासवान, हम जिलाध्यक्ष पीयूष कुमार, पूर्व विधायक श्रीकृष्ण सिंह एवं बिहार बीजेपी के मीडिया पैनलिस्ट डॉ. प्रीति शेखर भी उपस्थित थे। गीत लॉन्चिंग के बाद आयोजित प्रेसवार्ता में डॉ. प्रीति शेखर ने कहा कि आज ना सिर्फ मोदी संग बिहार गीत लॉन्च किया गया है। बल्कि एनडीए कार्यकर्ताओं ने पूरे बिहार की 40 में ls 40 सीट जीतने का संकल्प लिया है। बेगूसराय में फिर से कमल खिलेगा, मोदी सरकार हैट्रिक लगाएगी, क्योंकि मोदी सरकार में जन-जन की अपेक्षा पूरी हो रही है। सबके लिए काम किया गया है तो अबकी बार 400 पार निश्चित है।

एलएलसी सर्वेश कुमार ने कहा कि गिरिराज सिंह की जीत का संकल्प लेने के लिए हम सब उपस्थित हुए हैं। पिछले बार से अधिक वोट से जीत होगी। क्योंकि मोदी सरकार ने बेगूसराय में 50 हजार करोड़ से अधिक की योजना-परियोजना चलाई है। बिहार में सबसे अधिक की योजना बेगूसराय में चलाई गई है तो यहां फिर से कमल खिलेगा। पूर्व मेयर संजय कुमार, कुंदन कुमार राजकुमार सिंह एवं सभी दल के जिलाध्यक्षों ने कहा कि एनडीए की सरकार में नवभारत और नवबिहार का निर्माण चल रहा है। गिरिराज सिंह की जीत सिर्फ बेगूसराय की जीत नहीं होगी, बल्कि बिहार और नवभारत के निर्माण की जीत होगी। बाधा डालने वाले कहीं के नहीं रहेंगे। कोई गली ऐसी नहीं, जहां एनडीए की योजना चली नहीं।

गिरिराज सिंह ने कहा कि सीपीआई टुकड़े-टुकड़े गैंग का प्रतिनिधित्व करने वाली पार्टी है। बेगूसराय में श्रीबाबू की कृति को कम्युनिस्ट ने ही बर्बाद किया। उन्होंने बड़ी-बड़ी फैक्ट्री ही नहीं, बल्कि पूरे देवना इंडस्ट्रियल एरिया को तबाह कर दिया। हमारी लड़ाई का मुद्दा विकास, विकास और विकास होगा। नीतीश कुमार और मोदी जी की सरकार के द्वारा किए गए कामों का होगा। 2005 के पहले की सरकारों में लोग परिवारवाद और जंगलराज से उब चुके हैं।

उन्होंने कहा कि बिहार की क्या स्थिति थी, सबको पता है। लोगों को याद दिलाना होगा कि कम्युनिस्ट का मतलब क्या है। यह लड़ाई 80 प्रतिशत बनाम 20 प्रतिशत की होगी। एनडीए के सभी नेता एकजुट होकर एक बार फिर मोदी सरकार बनाने के लिए काम कर रहे हैं। मैं तो केवल एक प्रतीक हूं, लड़ाई यह लोग लड़ रहे हैं। जीत नरेंद्र मोदी की होगी, नीतीश कुमार की होगी। बिहार के सभी 40 सीटों पर नरेंद्र मोदी ही उम्मीदवार हैं।

#anugamini

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics