sidebar advertisement

कांग्रेस सिर्फ बयानबाजी करती है : राज्यवर्धन राठौड़

दौसा , 29 मार्च । लोकसभा चुनाव 2024 की रंगत जोरों पर दिखाई देने लगी है, जिसके चलते शुक्रवार को बांदीकुई (दौसा) पहुंचे भाजपा लोकसभा चुनाव प्रभारी राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कांग्रेस पर जुबानी हमला बोला। उन्होंने कहा, जब राजस्थान में कांग्रेस का शासन था। उस समय 19 बार यहां पेपर लीक हुए।दुष्कर्म के मामलों में राजस्थान नंबर वन बना, कांग्रेस के अंदर बचा क्या है। आधे से ज्यादा नेता तो कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए, फिर वह किस मुंह से बयानबाजी करते हैं।

दौसा लोकसभा चुनाव को लेकर नेता अपने-अपने हिसाब से चुनावी रण को जीतने में जुट गए हैं और चुनाव के दौरान बयानबाजी से भी पीछे नहीं हैं। दौसा के बांदीकुई में कार्यालय उद्घाटन के मौके पर पहुंचे भाजपा लोकसभा चुनाव प्रभारी राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि पिछले पांच साल राजस्थान में कांग्रेस का शासन रहा है, उस समय इन लोगों ने किया ही क्या है। 19 बार उनके समय पेपर लीक हुए। दुष्कर्म के मामलों में राजस्थान नंबर एक पर आ गया। केंद्र का पैसा जिससे जनता को घर-घर नल से पानी पहुंचाना था, उसमें भ्रष्टाचार कर दिया। फिर कांग्रेसी किस मुंह से बयानबाजी करते हैं।

कार्यालय उद्घाटन के मौके पर लालसोट विधायक रामविलास डूंगरपुर ने कहा, लोकसभा चुनाव को लेकर जब मैं अपने विधानसभा क्षेत्र लालसोट में कार्यकर्ताओं की मीटिंग की तो कार्यकर्ताओं ने उन्हें भरोसा दिया कि तुमको विधानसभा चुनाव में हमने 48,000 वोट से जिताया था। अबकी बार लालसोट विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार को 51,000 वोटों से जीताएंगे। दौसा के पूर्व विधायक शंकरलाल शर्मा ने कहा, मैं मोदी को धन्यवाद देना चाहूंगा कि दौसा लोकसभा के लिए स्वच्छ और साफ छवि और जनता को साथ लेकर चलने वाला नेता दिया है। इसलिए आने वाले लोकसभा चुनाव में कन्हैयालाल मीणा को वोट देकर जिताएं।

भाजपा में लोकसभा चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के समय पर राज्यवर्धन सिंह राठौड़ सहित भाजपा के कई नेता पहुंचे। जहां उन्होंने दौसा से भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार का नयालाल मीणा को जीतने के लिए वोट मांगे। इस मौके पर राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि राजस्थान की 25 में से 25 सीट जीतकर जब मोदी जी के हाथ मजबूत करेगा तो राजस्थान अगले 25 साल में विकसित भारत का राज्य होगा, लड़ाई लंबी है।

राठौड़ ने कहा कि दौसा के हर एक मतदाता के लिए मोदी लड़ते हैं तो क्या यहां की जनता मोदी के लिए लड़ने को तैयार है। राठौड़ ने कहा कि जब मुझे लोकसभा दौसा का प्रभारी नियुक्त किया तो मेरे मन में यह बात उठी कि अलग-अलग राजनीतिक क्षेत्र होते हैं, उसकी अलग-अलग पेचीदियां होती हैं, जो राजनीति का छात्र होता है, किसी के लिए आठवीं क्लास होती है तो किसी के लिए दसवीं क्लास होती है और यदि एमए करना है तो दौसा आना पड़ेगा।

इस बयान का मतलब यहां के मतदाता का मन टटोलना आसान नहीं होता है। साथ ही दौसा लोकसभा सीट पर स्वतंत्रता सेनानी रामकरण जोशी, पंडित नवल किशोर शर्मा, राजेश पायलट, रमा पायलट, सचिन पायलट, डॉक्टर किरोड़ीलाल मीणा सहित कई दिग्गज चुनाव लड़ चुके हैं। 2014 लोकसभा चुनाव के दौरान दो सगे भाई, जिसमें कांग्रेस से नमो नारायण मीणा तो भाजपा से हरीश मीणा चुनाव आमने-सामने लड़ चुके। इसलिए भी दौसा लोकसभा सीट हमेशा चर्चित सीट रही है। (एजेन्सी)

#anugamini

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics