sidebar advertisement

लोगों के धैर्य की परीक्षा न लें केंद्र सरकार : Uddhav Thackeray

नई दिल्ली (एजेन्सी)। शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बुधवार को केंद्र सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि शेख हसीना को बांग्लादेश से निकलना पड़ा। बांग्लादेश की जनता से साफ तौर पर संदेश दिया कि वे सर्वोच्च हैं और उनके धैर्य की परीक्षा न ली जाए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह बांग्लादेश में फंसे हिन्दुओं को बचाने के लिए पहल करें।

महाराष्ट्र, झारखंड, हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर ठाकरे ने दिल्ली में विपक्षी विपक्षी गठबंधन इंडिया के नेताओं से मुलाकात की। इस दौरान बांग्लादेश में राजनीतिक अराजकता को लेकर ठाकरे ने कहा कि क्या भारत में भी ऐसी स्थिति विकसित हो रही है? बांग्लादेश ने संदेश दिया है कि जनता ही सर्वोच्च है और नेताओं को उनके धैर्य की परीक्षा नहीं लेनी चाहिए। अगर ऐसा किया जाता है तो जनता की अदालत क्या कर सकती है यह साफतौर पर बांग्लादेश में साफ तौर पर दिखा।

उन्होंने कहा कि कुछ ऐसे ही प्रदर्शन पिछले दिनों श्रीलंका और इस्राइल में देखने को मिले। जहां प्रधानमंत्री तक का घर से निकलना दूभर हो गया। बांग्लादेश में प्रदर्शनकारियों को रजाकार कहकर उनका अपमान किया गया। प्रदर्शनकारी किसानों को आतंकवादी करार दिया गया। बांग्लादेश की स्थिति हर किसी को चेतावनी दी है कि किसी को भी खुद को भगवान नहीं समझना चाहिए। सभी इंसान हैं।

ठाकरे ने कहा कि बांग्लादेश में संघर्ष कर रहे और अत्याचार झेल रहे हिन्दुओं को बचाना केंद्र सरकार का कर्तव्य है। अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूक्रेन युद्ध को रुकवा सकते हैं तो बांग्लादेश में हिन्दुओं को बचाने के लिए भी पहल कर सकते हैं। उनके साथ न्याय करें। ठाकरे ने यह भी कहा कि मणिपुर के हालात खराब हैं। जम्मू-कश्मीर में हिन्दू मारे जा रहे हैं और बांग्लादेश में भी हिन्दू खतरे में हैं।

उद्धव ठाकरे ने कहा कि बांग्लादेश में आरक्षण के विरोध में प्रदर्शन हुए। भारत में भी ऐसे मामले हैं, जिन पर लोकसभा में चर्चा की जानी चाहिए। अगर सरकार चाहती है कि इस तरह की स्थिति यहां न बने तो सरकार को कदम उठाने होंगे और इसमें शामिल लोगों से बात करनी चाहिए दरअसल, महाराष्ट्र में भी मराठा और ओबीसी आरक्षण का मुद्दा गर्माया हुआ है और सत्तारूढ़ शिवसेना-भाजपा-एनसीपी और विपक्षी महाविकास अघाड़ी गठबंधन इसमें रुचि नहीं ले रहा है।

धारावी विकास परियोजना को लेकर उद्धव ठाकरे ने कहा कि एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार किसी को भी मुंबई को बर्बाद नहीं करने देंगे। ठाकरे ने कहा कि अदाणी मेरे दुश्मन नहीं हैं। मगर कोई मुंबई को बर्बाद करने आएग तो मैं भी इसकी अनुमति नहीं दूंगा। मुझे नहीं लगता की शरद पवार भी इसके लिए राजी होंगे। धारावी के लोगों को धारावी में ही घर दिए जाएं, क्योंकि वहां हर घर में छोटा व्यवसाय होता है। परियोजना में इसे भी शामिल किया जाए। अदाणी ग्रुप धारावी के लोगों को दूसरे स्थानों पर भेजना चाहता है। आप मुंबई में 20 धारावी बनाना चाहते हैं तो हम इसकी अनुमति नहीं देंगे। ठाकरे ने कहा कि अगर अदाणी समूह ट्रांजिट कैंप स्थापित करना चाहता है तो हमने बांद्रा रिक्लेमेशन और हवाई अड्डे की पार्सल भूमि पर बना सकता है, जो समूह को दी गई है।

#anugamini

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics