जयपुर, 19 अप्रैल । राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने शुक्रवार को जयपुर में अपने पत्नी और बेटे के साथ मतदान किया। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा शुक्रवार को जयपुर के नवोदय महिला शिक्षा प्रशिक्षण महाविद्यालय जगतपुरा में मतदान करने पहुंचे और उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान विश्वास जताया कि इस बार भी बीजेपी इस सीट पर जीत का परचम लहराएगी।
वह अपने पत्नी और बेटे के साथ मतदान करने पहुंचे। मतदान के बाद उन्होंने अपनी पत्नी और बेटे के साथ सेल्फी ली। सेल्फी में उन्होंने अपनी उंगली में लगे निशान भी दिखाए, जो कि मतदान करने के बाद लगाया जाता है।
उन्होंने कहा, “हम इस बार भी 2014 और 2019 की तरह की जीत का पताका फहराने जा रहे हैं।”
उन्होंने कहा कि हम सभी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामों पर मोहर लगाने की जरूरत है। मतदान करने के बाद मुख्यमंत्री गोविंद देव मंदिर पहुंचे। इसके बाद सीएमएस अस्पताल में भर्ती अपनी मां की सुध लेने भी पहुंचे। (एजेन्सी)
#anugamini
No Comments: