पटना, 09 जून । लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद बिहार में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। दिल्ली में एनडीए के नेता नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। शपथ ग्रहण समारोह के लिए बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू चीफ नीतीश कुमार दिल्ली पहुंच गए हैं। इधर बिहार में वीआईपी चीफ मुकेश सहनी के एक बयान ने राजनीतिक माहौल को और गर्म कर दिया है। मुकेश सहनी ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है।
विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के संस्थापक और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने फेसबुक लाइव पर कार्यकर्ताओं और मतदाताओं को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इंडिया एलायंस को अपेक्षित नतीजे नहीं मिले, लेकिन पिछली बार की तुलना में सीटों और वोट प्रतिशत में वृद्धि हुई है।
मुकेश सहनी ने अपने समर्थकों से कहा, ‘निराश होने की जरूरत नहीं है।’ उन्होंने समर्थकों को प्रयास करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया और उन्हें भरोसा दिलाया कि दृढ़ता से सफलता मिलेगी। सहनी ने अपने कार्यकर्ताओं से विधानसभा चुनाव की तैयारी करने का आग्रह करते हुए कहा कि हालांकि ये चुनाव अगले साल होने हैं, लेकिन नीतीश कुमार इस साल चुनाव कराने का प्रयास कर सकते हैं। ऐसे में हमें तैयार रहने की जरूरत है।
मुकेश सहनी ने कहा, ‘हमें पंचायत और बूथ तक पार्टी को मजबूत करने की जरूरत है।’ सहनी ने अपने गठबंधन की बढ़ती ताकत पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि पिछले चुनाव में करीब 4.08 करोड़ वोट डाले गए थे, जिसमें एनडीए को 53 प्रतिशत और यूपीए को 32 प्रतिशत वोट मिले थे, यानी 1.29 करोड़ वोट। 2024 के चुनावों में 4.34 करोड़ वोट डाले गए, जिसमें एनडीए को 2.05 करोड़ और इंडिया को 1.70 करोड़ वोट मिले। उनके गठबंधन के वोट शेयर में यह उल्लेखनीय वृद्धि स्पष्ट है।
#anugamini
No Comments: