गंगटोक : Sikkim Krantikari Morcha पार्टी (एसकेएम) के 13वें स्थापना दिवस के अवसर पर पार्टी अध्यक्ष तथा मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग (गोले) ने राज्य के लोगो को हार्दिक बधाई दी है। यहां जारी अपने संदेश में उन्होंने कहा कि मैं हमारी पार्टी की ओर से उन सभी लोगों को भारी मतों से पुनः सरकार की बागडोर सौंपने के लिए आभार प्रकट करता हूं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 4 फरवरी का दिन हमें उन संघर्षों के हर पल की याद दिलाता है, जब हिंसक, निरंकुश, तानाशाही और हिटलरशाही शासन के बीच भी हमने सिक्किम की मुक्ति के लिए सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा पार्टी का गठन कर न्यायपूर्ण कदम उठाने की कसम खाई थी। उस समय हम कम थे, लेकिन आज हमें हर एक व्यक्ति का समर्थन और प्यार मिला है और हम सिक्किम को एक सुंदर और सक्षम परिवार बनाने में सक्षम हुए हैं।
सीएम गोले ने कहा कि मुझे याद है कि उस समय, सत्ताधारी पार्टी, सत्ताधारी पार्टी ने हमारी क्रांति को दबाने की कोशिश की थी। मुझे याद है, उन मासूम कर्मचारियों को बैग भरकर उत्तर की ओर, कुछ को पश्चिम की ओर जाना पड़ा था, और मैं भावुक हो जाता हूं जब मैं अपने मित्रों, भाइयों और शुभचिंतकों द्वारा दिए गए समर्थन, सहायता और प्यार के बारे में सोचता हूं, सारी अराजकता के बावजूद, उन्होंने साहस जुटाया और मेरा साथ दिया। उन्होंने खुद की कोई चिंता नहीं की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम आज यहां उस क्रांति के कारण हैं जो हमने शुरू की थी। हमारी क्रांति के शुरुआती दौर में भूखे-प्यासे रहकर भी हमारे साथ खड़े रहने वाले और हमारा साथ देने वाले कुछ क्रांतिकारी साथी आज हमारे बीच नहीं हैं। मैं यहां से उन सभी को याद करना चाहता हूं, उनके बलिदानों और समर्पण की सराहना करता हूं। उन सभी के प्रति मैं अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करना चाहता हूं।
उन्होंने कहा कि आप जानते हैं कि स्वर्णिम, समृद्ध और समर्थ सिक्किम के निर्माण के उद्देश्य से क्रांति करते समय हमें कितनी बाधाओं और समस्याओं का सामना करना पड़ा। जैसे आज हम सबको खुलेआम सार्वजनिक बैठकें करने की अनुमति है, उस समय हमें एक कमरे में साधारण बैठक करने के लिए भी बहुत सोचना पड़ता था। जैसा कि आप सभी जानते हैं, आज सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा पार्टी के सत्ता में आने के बाद सिक्किम में हर जाति और समुदाय को अपने त्योहारों को स्वतंत्रतापूर्वक मनाने की सुविधा मिली है। वे अपनी संस्कृति और परंपराओं का आनंद ले पाए हैं तथा आम लोग आत्मविश्वास के साथ रह पाए हैं। पत्रकारों को स्वतंत्रतापूर्वक लिखने की अनुमति है। गरीब लोगों को आसानी से सहायता मिली है। आज किसी को किसी से डरने की जरूरत नहीं है। हम व्यवस्था परिवर्तन के नारे के साथ आगे आए और इस दिशा में हम आज भी लगातार काम कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 2019 में सत्ता में आने के बाद हम विभिन्न जन-लाभकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के साथ आपके पास आए। हमारी सरकार ने विशेष रूप से स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यटन, रोजगार और पर्यावरण जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किया है। एसकेएम जब से सरकार सत्ता में आई है, गरीब और बीमार लोगों को न्याय मिला है, गरीब छात्रों को पढ़ाई का अवसर मिला है और गरीब परिवारों को सुंदर घर मिले हैं। हम बीमार लोगों को उच्च प्राथमिकता के साथ स्वास्थ्य देखभाल प्रदान कर रहे हैं। कोरोना महामारी के बीच हमारी सरकार ने प्रदेश भर के जिला अस्पतालों में डायलिसिस केंद्र स्थापित किए हैं। मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता योजना के माध्यम से अब तक हजारों गरीब मरीजों को इलाज मिल चुका है। इसी प्रकार, हजारों विद्यार्थियों को उनकी पढ़ाई में सहायता मिल रही है। हमारी सरकार चाहती है कि सिक्किम दुख, भूख और बीमारी से मुक्त हो।
उन्होंने कहा कि जैसा कि आप जानते हैं, हमारी सरकार ने रोजगार के क्षेत्र में अनेक युवाओं को अवसर प्रदान किये हैं। पिछले विधानसभा चुनाव से पहले हमने हजारों सरकारी नौकरियां दीं। हमने 25,000 से अधिक अस्थायी सरकारी कर्मचारियों को स्थायी बनाया। हमने ऐसे कई युवाओं की मदद की है जो अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने और जीविका कमाने में रुचि रखते हैं। आज मैं उन युवाओं से अपील करना चाहता हूं कि वे अपने व्यवसाय को न केवल अपने परिवार की सहायता के साधन के रूप में उपयोग करें, बल्कि उसे आगे बढ़ाएं और ऐसे व्यवसाय की ओर बढ़ें जो स्वयं रोजगार प्रदान कर सके। इससे न केवल एक व्यक्ति को बल्कि कई परिवारों को जीविकोपार्जन के अवसर मिलेंगे।
सीएम गोले ने कहा कि हमारी सरकार ने विभिन्न क्षेत्रों में भी कई उल्लेखनीय कार्य किए हैं, जो आपकी आंखों के सामने स्पष्ट हैं। हमने विभिन्न नवीनतम योजना जैसे सिक्किम मातृ सशक्तिकरण योजना, सिक्किम मातृ सहायता योजना, वात्सल्य योजना, बहिनी योजना, मेगा होमस्टे परियोजना, मेरो ‘रुख मेरो संतति’ के तहत शिशु समृद्धि योजना जैसी विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाएं लागू की हैं। हमारी सरकार विभिन्न समुदायों के रीति-रिवाजों, परंपराओं, वेशभूषा, संस्कृति और त्योहारों को संरक्षित करने और बढ़ावा देने के लिए काम कर रही है। इसी प्रकार, हम विभिन्न कलाओं और कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए नृत्य संस्थाओं को प्रतिवर्ष 5 लाख रुपये तक की सहायता प्रदान कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि यह हमारे संघर्ष के दिनों में सिक्किम के लोगों के अतिरिक्त प्रोत्साहन, प्रेरणा और अपार समर्थन के कारण ही है कि सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा पार्टी सिक्किम की सुरक्षा, सद्भावना और एकता की रक्षा के लिए सरकार तक पहुंचने में सक्षम हुई है। हम स्वस्थ और समृद्ध समाज के निर्माण के उद्देश्य से सत्ता में आए हैं, समाज को विघटित करने के लिए नहीं। हमने अपना दूसरा कार्यकाल स्वर्णिम, समृद्ध और सशक्त सिक्किम के नारे के साथ शुरू किया है। हमारा लक्ष्य है कि लोग सुख और शांति की सांस लें, गरीबों का उत्थान हो, सभी प्रगति करें और किसी को भी कष्ट या परेशानी न हो। सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा पार्टी की सरकार बनने के बाद, हमने अपने पहले कार्यकाल के दौरान अपनी पार्टी के घोषणापत्र में उल्लिखित कई काम पूरे किए हैं।
उन्होंने कहा कि इसी तरह, हमने दूसरे कार्यकाल के लिए की गई घोषणाओं को पूरा करने की दिशा में कदम बढ़ाए हैं। निकट भविष्य में परिणाम एक-एक करके आपके सामने आएंगे। इस बार हमने एक सामर्थ्यवान नारा दिया है, हमारी भागीदारी, हमारी सफलता। मैं अपने प्रिय सिक्किमवासियों से अपील करना चाहूंगा कि वे सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं, कार्यक्रमों और परियोजनाओं को पूरा करने में भाग लें। आइए, हम सभी अपने-अपने क्षेत्र से इसमें भाग लें और एक स्वर्णिम, समृद्ध और समर्थ सिक्किम का निर्माण करें।
नया वर्ष 2025 शुरुआत के साथ ही, हम सिक्किम राज्य की स्थापना की 50वीं वर्षगांठ और अपने गौरवशाली देश भारत के गणतंत्र की 75वीं वर्षगांठ मनाने के लिए तैयार हैं। यह प्रत्येक सिक्किमवासी के लिए गर्व का क्षण है, क्योंकि हम भारत गणराज्य के 22वें राज्य के रूप में प्रगति और एकता के पांच दशकों का स्मरण कर रहे हैं। हमारी पार्टी की स्थापना की 13वीं वर्षगांठ के इस स्वर्णिम वार्षिक समारोह को शानदार सफलता बनाने के लिए, मैं आप सभी को इसमें भाग लेने के लिए सादर आमंत्रित करता हूं।
उन्होंने कहा कि मैं आपको यह भी बताना चाहूंगा कि जब हम निर्वाचन क्षेत्र स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करेंगे तो क्षेत्र के सभी लोग इसमें भाग ले सकेंगे। हमने इस बार यह पहल इस विश्वास के साथ की है कि इससे उन्हें विभिन्न मामलों में सुविधा मिलेगी। जिसमें आपकी बहुमूल्य उपस्थिति कार्यक्रम की भव्यता को और बढ़ाएगी। उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी का विजन है कि 2047 में जब हमारा देश आजादी के 100 वर्ष पूरे करेगा, तब हमारा देश सभी आयामों में विकसित होगा। इस लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए मैं सम्मानित जनता से हार्दिक अपील करना चाहता हूं कि हम सब मिलकर माननीय प्रधानमंत्री जी के विजन “विकसित भारत 2047” को सफल बनाने तथा हमारे राज्य सिक्किम के साथ ही हमारे गौरवशाली देश भारत के उज्जवल भविष्य के निर्माण के लिए टीम सिक्किम बनकर आगे बढ़ें।
#anugamini #sikkim
No Comments: