sidebar advertisement

सिक्किम में एक बार फिर बनेगी एसकेएम की सरकार : Prem Singh Tamang

गंगटोक । मुख्यमंत्री और Sikkim Krantikari Morcha (एसकेएम) सुप्रीमो प्रेम सिंह तमांग (गोले), पूर्व सीएम और Sikkim Democratic Front (एसडीएफ) प्रमुख पवन चामलिंग सहित अन्य उम्मीदवारों का भाग आज ईबीएम मशीन में बंद हो गया। सीएम गोले ने आज राज्य विधानसभा एवं लोकसभा चुनावों में पहली बार अपने लिए वोट किया। गौरतलब है कि सीएम गोले मौजूदा 11वें विधानसभा चुनाव में सोरेंग और रेनॉक की दो सीटों से चुनावी मैदान में हैं। आज सुबह सीएम गोले ने गंगटोक से सोरेंग पहुंच कर मतदान किया। इससे पहले वह अपने आवास सिंगलिंग पहुंचे और मां से आशीर्वाद लिया। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी श्रीमती शारदा गोले, पुत्र आदित्य गोले, पार्टी प्रवक्ता जैकब खालिंग और अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद थे।

मतदान के बाद पत्रकारों से बात करते हुए सीएम गोले ने पहली बार स्वयं के लिए मतदान करने का मौका मिलने पर खुशी जताते हुए कहा कि इस साल सबसे शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ है जिसके लिए प्रशासन धन्यवाद के पात्र है। साथ ही उन्होंने विश्वास जताया है कि मतदाताओं की उत्साहपूर्ण भागीदारी से एसकेएम पार्टी दूसरी बार सरकार में वापस आयेगी।

सोरेंग में मतदान के बाद सीएम गोले ने चुम्बुंग क्षेत्र में मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया और रेनॉक रवाना हो गए। वहां पहुंचने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए सीएम गोले ने माना कि सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा पार्टी की सरकार ने पांच साल में जो काम किया है, उससे जनता ने राज्य की सभी 32 विधानसभा और एक लोकसभा सीटों पर एसकेएम पार्टी को जीत दिलाने की ठान रखी है।

वहीं, एक सवाल के जवाब में उन्होंने विश्वास जताया कि उन्हें एसकेएम पार्टी की जीत से ज्यादा पार्टी के काम की चिंता है और जनता इसी काम को देखकर वोट करेगी। उन्होंने 11वीं विधानसभा और 18वीं लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न होने के लिए प्रशासन को धन्यवाद दिया और पूरे सिक्किमी समुदाय के प्रति आभार व्यक्त किया।

सीएम गोले ने चुनौतियों, विशेषकर कोविड-19 महामारी के विघटनकारी प्रभाव का सामना करने में एसकेएम प्रशासन द्वारा प्रदर्शित लचीलेपन की सराहना की। विपरीत परिस्थितियों के बावजूद सरकार ने पूरे समर्पण के साथ लोगों की सेवा की और मतदाताओं की संतुष्टि अर्जित की।

अक्टूबर 2023 में विनाशकारी बाढ़ की घटना को याद करते हुए, सीएम गोले ने प्रभावित समुदायों को राहत और पुनर्वास प्रदान करने में एसकेएम सरकार की प्रतिक्रिया के बारे में बताया। उन्‍होंने कहा कि सरकार ने तत्काल जमीनी सहायता से लेकर विस्थापित परिवारों के लिए घरों के पुनर्निर्माण तक, सरकार के सक्रिय उपायों ने सिक्किम के नागरिकों के कल्याण के लिए दृढ़ प्रतिबद्धता का प्रदर्शन किया।

भविष्य की ओर देखते हुए, सीएम गोले ने सिक्किम के पर्यटन क्षेत्र के पुनरुत्थान का भरोसा व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि हाल के सीजन में पर्यटकों के आगमन को लेकर उत्‍साह देखा जा रहा है। उन्होंने राज्य के लिए आर्थिक समृद्धि की शुरुआत करते हुए पर्यटन गतिविधियों में एक मजबूत पुनरुद्धार की आशा व्यक्त की। सीएम गोले ने एक मजबूत दावेदार के रूप में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उपस्थिति को स्वीकार करते हुए एसकेएम पार्टी की विचारधारा के प्रति अपनी निष्ठा दोहराई।

लोग चाहते हैं एसकेएम सरकार से मुक्ति : चामलिंग
वहीं, सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट के अध्‍यक्ष तथा पूर्व मुख्‍यमंत्री Pawan Chamling ने भी अपने परिवार के साथ नामची में अपना वोट डाला और पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, आज लोकसभा और राज्य विधानसभा चुनाव के लिए मतदान करके मैंने लोगों और राज्य के हित में अपनी लोकतांत्रिक जिम्मेदारी पूरी की है।

उन्होंने दावा किया कि लोग स्वतंत्रता के साथ वोट डालने में असमर्थ हैं क्योंकि लोग राज्य में कई स्थानों पर सत्तारूढ़ (एसकेएम) पार्टी से डरते हैं। गंगटोक, आरीथांग और मल्‍ली में जो विवाद हुए हैं, उसके कारण लोग बिना डरे या आजादी के साथ वोट नहीं डाल पा रहे हैं। ऐसी घटनाएं सत्ताधारी दल द्वारा की जा रही हैं, यह उनकी संस्कृति है। 5 साल में जो पत्थरबाजी हुई है, उससे लोग डरे हुए हैं। इसलिए सिक्किम के लोग मौजूदा (एसकेएम) सरकार से मुक्ति चाहते हैं।

सिक्किम में लगभग 50 प्रतिशत मतदाता महिला हैं, लेकिन इस बार सिक्किम विधानसभा मैदान में 146 उम्मीदवारों में से केवल 12 महिला उम्मीदवार हैं। पिछले विधानसभा 15 महिला उम्मीदवार थीं। इस बार सत्तारूढ़ सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा ने चार महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। 2019 के चुनावों में पार्टी ने तीन महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था।
राज्य में कुल 4.66 लाख मतदाता हैं, जिनमें से 2.31 लाख महिलाएं हैं। निवर्तमान सिक्किम विधानसभा (एसएलए) में तीन महिला विधायक थीं। फरवंती तमांग, राजकुमारी थापा और सुनीता गजमेर।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics