sidebar advertisement

पूजा बोनस को लेकर बैठक नहीं हुई तो होगा आंदोलन : सुनील राई

दार्जिलिंग । चाय बगान श्रमिक यूनियन की ज्वाइंट फोरम ने अगस्त महीने के भीतर पूजा बोनस हेतु बैठक नहीं करने पर प्रबंधन के खिलाफ सड़क पर उतर कर आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

फोरम के प्रवक्ता सुनील राई ने आज यहां बताया कि कुछ दिन पहले ही संगठन ने दार्जिलिंग टी एसोसिएशन को पत्र लिखकर चाय श्रमिकों के पूजा बोनस पर चर्चा के लिए जल्द से जल्द बैठक बुलाने की मांग की थी। लेकिन, इतने दिनों बाद भी एसोसिएशन ने बैठक की तारीख तय नहीं की है।

टेलीफोन पर बातचीत में राई ने पहाड़ी चाय श्रमिकों के लिए पूजा बोनस के मुद्दे पर चर्चा के लिए तुरंत एक बैठक करने की मांग की। उन्होंने कहा कि फोरम ने एक सप्ताह पहले ही इस मांग के बारे में डीटीए को सूचित कर दिया है। हालांकि, अभी तक डीटीए की ओर से इस संबंध में कोई अधिसूचना नहीं मिली है। उन्होंने साफ कहा, हम 31 अगस्त तक इंतजार करेंगे और फिर भी अगर डीटीए ने बैठक नहीं बुलाई तो हम सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे।

राई ने आगे कहा कि मंच की मांग स्पष्ट है जिसमें पहाड़ी चाय श्रमिकों को एक किश्त में 20 प्रतिशत पूजा बोनस देना शामिल है। उनके अनुसार, हम 20 प्रतिशत से कम पूजा बोनस कदापि स्वीकार नहीं करेंगे। चाय श्रमिकों का पूजा बोनस चाय की पहली फसल के समय ही तय किया जाना ज्वाइंट फोरम की पुरानी मांग है, जिसे बगान मालिक नजरअंदाज करते आ रहे हैं। लेकिन फोरम इस मांग को फिर से उठाएगा।

राई ने कहा, दशहरा के ठीक पहले पूजा बोनस बैठक बुलाकर 20 प्रतिशत से कम पूजा बोनस देने का खेल लंबे समय से खेला जा रहा है। इसे देखते हुए ही हमने कुछ हफ्ते पहले ही दार्जिलिंग टी एसोसिएशन को पत्र लिखकर पूजा बोनस के मामले पर एक बैठक आयोजित करने का अनुरोध किया था, लेकिन हमारी मांग को जानबूझकर नजरअंदाज किया जा रहा है।

#anugamini #darjeeling

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics