गंगटोक । सिक्किम में महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचों में सुधार, पर्यटन विकास एवं अन्य मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री Prem Singh Tamang (Golay) ने शनिवार को अपने आधिकारिक निवास मिंतोगगांग में एक उच्च स्तरीय बैठक की। इसमें राज्य के मुख्य सचिव वीबी पाठक, गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आर तेलंग के साथ ही पर्यटन, भवन व आवास, समाज कल्याण, ग्रामीण विकास और भूमि राजस्व विभागों के प्रमुखों ने शिरकत की।
मुख्यमंत्री ने अपने फेसबुक पेज पर इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि आज मुख्य सचिव एवं एसीएस (गृह विभाग) के अलावा विभिन्न विभागों के प्रमुखों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की गई। इस दौरान, विभिन्न विकास परियोजनाओं की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए प्रस्तुतियां दी गईं। इनमें नाथुला में बुनियादी ढांचा विकास, विभिन्न प्रसिद्ध पर्यटन केंद्रों में सुधार, कामकाजी महिलाओं के लिए गंगटोक में 500 बिस्तरों वाले छात्रावास का निर्माण और मुख्यमंत्री पुनर्वास आवास योजना जैसे विषय शामिल रहे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नाथुला में बुनियादी ढांचा विकास परियोजना का उद्देश्य वहां पर्यटन को बढ़ावा देना और 1000 वाहनों की पार्किंग व्यवस्था और अन्य सुविधाओं का निर्माण करना है। इसके अलावा, प्रतिष्ठित पर्यटन केंद्रों को वैश्विक स्तर का बनाने की दिशा में गणेश टोक को एक ग्लोबल हब बनाने पर विचार-विमर्श किया गया। यहां विभिन्न सुविधाओं के साथ कार्यक्रमों के आयोजन के लिए भी जगह होगी। साथ ही, यहां पर्यटकों के आकर्षण हेतु सिक्किम की अनूठी कलाकृति और संस्कृति को उजागर किया जाएगा। इसके अलावा, नामली में कंचनजंगा अत्याधुनिक कन्वेंशन सेंटर का भी निर्माण किया जाएगा जहां विश्व स्तरीय गेस्ट हाउस, आधुनिक कॉन्फ्रेंस रूम, ऑडिटोरियम, रेस्तरां, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और एक विवाह हॉल होगा।
इसी प्रकार, बैठक में प्रस्तुतियों में बताया गया कि गंगटोक में कामकाजी महिलाओं के लिए 500 बिस्तरों वाला हास्टल बनाया जायेगा। यह हास्टल कामकाजी महिलाओं को सुरक्षित, किफायती आवास प्रदान करेगा और इसका संचालन भी महिलाओं द्वारा ही किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा, प्रस्तुतियों की समीक्षा करने के बाद मैंने परियोजनाओं में सिक्किमी सौंदर्य और डिजाइन सिद्धांतों को एकीकृत करने का सुझाव दिया। मैंने क्षेत्र की विरासत के साथ तालमेल बिठाने और इसकी पहचान को बढ़ाने के लिए स्थानीय सांस्कृतिक तत्वों और पारंपरिक रूपांकनों को शामिल करने के महत्व पर भी जोर दिया।
#anugamini #sikkim
No Comments: