sidebar advertisement

धर्म की राजनीति कर लोगों को गुमराह कर रही है SKM : Pawan Chamling

कहा- हमारी सरकार आई तो सिक्किम बनेगा विश्‍व का पहल कार्बन निगेटिव राज्‍य

पाकिम । Sikkim Democratic Front (एसडीएफ) अध्यक्ष पवन चामलिंग ने कहा है कि सिक्किम में अगली सरकार में आने के बाद राज्य को दुनिया का पहला कार्बन नेगेटिव राज्य बनाया जाएगा।

लोकसभा एवं विधानसभा चुनावों को लेकर आज जिले के नामचेबुंग समष्टि में चुनावी सभा के दौरान SDF अध्यक्ष चामलिंग ने कहा कि एसडीएफ का कार्यक्रम सिक्किम को दुनिया का पहला कार्बन नेगेटिव राज्य बनाना है। उन्होंने कहा, अगर हम सिक्किम को कार्बन निगेटिव राज्य बना सके तो यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या सैकड़ों गुना बढ़ जाएगी और पर्यटन का अभूतपूर्व विकास होगा। इसके साथ ही उन्होंने विधानसभा के सौरेनी गांव को कला व सांस्कृतिक गांव के रूप में विकसित करने, नामचेबुंग में एक मंगर सांस्कृतिक भवन बनाने, रानीपुल में एक आधुनिक कार प्लाजा बनाने एवं सरमसा गार्डन को नेचर कम वेलनेस पार्क में परिवर्तित करने एवं अन्य घोषणाएं करते हुए क्षेत्र के आर्थिक विकास एवं रोजगार के अवसर पैदा करने की बात कही।

अनुसूचित जाति की बहुलता वाले नामचेबुंग में चामलिंग ने सम्मान भवन निर्माण, एसएचजी के लिए भवन बनाने, कुलुंग भाषा को राज्य भाषा के रूप में मान्यता देने, आईटी पार्क निर्माण, नामचेबुंग में एक नई टाउनशिप का निर्माण, सडक़ों की कारपेटिंग, गोल्फ कोर्स एवं फोक वैली निर्माण समेत कई अन्य वादे भी किए। चामलिंग ने कहा, इन सभी विकास कार्यों के लिए सिक्किम में शांति और सुरक्षा के साथ निवेश का माहौल होना चाहिए। इसके लिए उन्होंने एसडीएफ पार्टी के उम्मीदवारों को विजयी बनाने की अपील की। उन्होंने कहा, सिक्किम और सिक्किमियों की सुरक्षा संविधान के मुताबिक होनी चाहिए। हमारी सरकार आने के बाद सिक्किम में सिक्किमियों का ही राज होगा।

चामलिंग ने कहा कि 25 वर्षों तक हमने किसी भी परिस्थिति में सिक्किम के हितों और अधिकारों के साथ समझौता नहीं किया, लेकिन एसकेएम सरकार ने सभी पुराने कानूनों को खत्म कर सिक्किम के हितों और अधिकारों के साथ खिलवाड़ किया है। उन्होंने एसकेएम सरकार पर सिक्किम सब्‍जेक्‍ट को कमजोर करने का आरोप लगाते हुए सरकार में आने के बाद सिक्किम सब्‍जेक्‍ट को मजबूत करने का वादा किया। उन्होंने कहा, हम सिक्किम की पूरी सुरक्षा के साथ-साथ पुराने व्यापारियों की भी सुरक्षा करेंगे। चामलिंग ने कहा, मैं अब तक प्राप्त ज्ञान और अनुभव से इस क्षेत्र में अच्छा काम करना चाहता हूं। मैं चाहता हूं कि मेरा अनुभव पूरे सिक्किम के लिए उपयोगी हो। उन्होंने एसडीएफ को सिक्किम और सिक्किमी लोगों के कल्याण हेतु काम करने के लिए प्रतिबद्ध बताया।

वहीं, SKM सरकार में धर्म की राजनीति कर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए चामलिंग ने लोगों से गुमराह नहीं होने और सच्चाई को समझने की अपील की। उन्होंने कहा, हम सिक्किम में सतत विकास को प्राथमिकता देते हुए जीवनोन्मुख विकास करेंगे। हम अपने घोषणापत्र के सभी वादे पूरे करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

इसके अलावा, कार्यक्रम में लोकसभा प्रत्याशी पीडी राई ने अपने भाषण में एसकेएम के लोकसभा प्रत्याशी इंद्रहांग सुब्बा के बयान का खंडन किया और कहा कि सुब्बा का बयान साबित करता है कि वह लिम्बु-तमांग समुदाय के हित में नहीं हैं। राई ने कहा कि वह सिक्किम और सिक्किम के लोगों के लिए काम करने के लिए दिल्ली जायेंगे। उन्होंने कहा, हमें हमें सिक्किम के लोगों को न्याय देकर सिक्किम को बचाना है। सिक्किम के पुराने कानूनों पर दोबारा गौर करके संविधान के अनुच्छेद 371F की पूरी तरह से रक्षा की जाएगी। इसके लिए मैं अपने अनुभव और ज्ञान का उपयोग करूंगा।

कार्यक्रम को एसडीएफ प्रवक्ता केशव सापकोटा ने भी संबोधित किया। इस दौरान, पचास से अधिक परिवार एसडीएफ पार्टी में शामिल हुए।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics