बालीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता कबीर खान ने अभिनेत्री शरवरी की जमकर प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि शरवरी एक विशेष प्रतिभा की धनी हैं। उन्होंने शरवरी को सहज और आकर्षक कलाकार बताया, जिनकी स्क्रीन पर मौजूदगी दुर्लभ है और ऐसे कलाकारों का सिनेमा पर गहरा असर होता है।
कबीर खान ने शरवरी की मेहनत और समर्पण की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि शरवरी ने अपनी प्रतिभा के बल पर इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है और हर प्रोजेक्ट के लिए अतिरिक्त मेहनत करती हैं। कबीर को गर्व है कि उन्होंने शरवरी जैसी प्रतिभा को निखारने में योगदान दिया है। वह मानते हैं कि शरवरी आने वाले समय में बॉलीवुड में अपनी अमिट छाप छोड़ेंगी। शरवरी के प्रोजेक्ट चुनने के साहस की तारीफ करते हुए कबीर ने कहा कि वह ऐसे प्रोजेक्ट्स में काम करती हैं, जिन्हें करने का साहस बहुत कम कलाकार करते हैं। इससे वह एक रोमांचक कलाकार के रूप में उभरती हैं।
शरवरी ने हाल ही में अपनी फिल्म मुंज्या से दर्शकों का दिल जीता है, जिसने 100 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। वह जल्द ही आलिया भट्ट के साथ जासूसी फिल्म अल्फा में नजर आएंगी, जो दर्शकों के बीच खासा उत्साह पैदा कर रही है। बता दें कि कबीर ने शरवरी के साथ अपनी वेब सीरीज द फॉरगॉटन आर्मी में काम किया था और तभी उन्हें महसूस हुआ कि शरवरी एक बेहतरीन अदाकारा हैं, जो भविष्य में सिनेमा जगत पर गहरा प्रभाव छोड़ेंगी।
#anugamini
No Comments: