sidebar advertisement

शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत

सेंसेक्स 83 हजार के पार, निफ्टी में 50 अंक से ज्यादा तेजी

मुंबई (एजेन्सी) । वै‎श्विक बाजारों से ‎मिले अच्छे संकेतों की वजह से भारतीय शेयर बाजार सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को तेजी के साथ खुले। बीएसई सेंसेक्स शुरूआती कारोबार में 180.92 अंक चढ़कर 83,071.86 पर कारोबार कर रहा था। साथ ही निफ्टी-50 में भी बढ़त देखी गई और यह 55.1 अंक के साथ 25,411.60 पर कारोबार रहा था। बाजार में तेजी का रुझान बना हुआ है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 1,571 शेयर हरे निशान में और 634 शेयर लाल निशान में हैं। लार्जकैप की अपेक्षा मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अधिक मजबूती देखी जा रही है।

निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 258 अंक की तेजी के साथ 60,294 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 60 अंक बढ़कर 19,566 पर कारोबार कर रहा था। वहीं ‎पिछले हफ्ते शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार के प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए। पिछले सत्र में आई तेज उछाल के बाद बाजार में मुनाफावसूली दिखी। एफएमसीजी और ऊर्जा सेक्टर के शेयर इस दौरान गिरावट के साथ बंद हुए। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 72 अंक गिरकर 82,890 पर बंद हुआ, जबकि व्यापक एनएसई निफ्टी 32 अंक गिरकर 25,356 पर बंद हुआ। सेंसेक्स पैक में एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील, कोटक महिंद्रा, जेएसडब्ल्यू स्टील, बजाज फिनसर्व, एलएंडटी, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक, टाइटन और सनफार्मा, टॉप गेनर्स हैं। एचयूएल, नेस्ले, टीसीएस और एचसीएल टेक टॉप लूजर्स हैं।

एनएसई पर पीएसयू बैंक, फिन सर्विस, फार्मा, मेटल, रियल्टी, प्राइवेट बैंक और इन्फ्रा सबसे ज्यादा बढ़ने वाले इंडेक्स हैं। आईटी और एफएमसीजी में दबाव बना हुआ है। वैश्विक बाजारों में मिलाजुला कारोबार हो रहा है। टोक्यो, शंघाई और हांगकांग लाल निशान में हैं। सोल, जकार्ता और बैंकॉक हरे निशान में हैं। अमेरिकी शेयर बाजार शुक्रवार को हरे निशान में बंद हुए थे। बाजार के जानकारों का कहना है कि वैश्विक इक्विटी बाजारों का ध्यान बुधवार को फेड की ओर से ब्याज दर कटौती को लेकर होने वाले निर्णय पर है। यह पिछले चार वर्षों में पहली ब्याज दर कटौती होगी। भारतीय शेयर बाजार लगातार मजबूत बने हुए हैं। अर्थव्यवस्था मजबूत होने के साथ कॉरपोरेट आय में भी बढ़ोतरी हो रही है। इस कारण से बाजार तेजी में है। ऐसे में हर गिरावट पर खरीदारी सही रणनीति रहेगी।

#anugamini

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics