जाने माने फिल्म प्रोड्यूसर वाशु भगनानी इन दिनों कई विवादों में घिरे हुए हैं। कुछ समय पहले उन पर उनकी फिल्मों के क्रू मेंबर्स को भुगतान न करने के आरोप लगे थे, और अब उनकी प्रोडक्शन कंपनी पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही फिल्म बड़े मियां छोटे मियां के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने भी उन पर 7।30 करोड़ रुपये की फीस न देने का आरोप लगाया है।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अली अब्बास जफर ने डायरेक्टर्स एसोसिएशन में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने कहा है कि पूजा एंटरटेनमेंट ने उन्हें उनकी फीस का बकाया भुगतान नहीं किया है।
31 जुलाई, 2024 को डायरेक्टर्स एसोसिएशन ने इस मुद्दे को लेकर फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडियन सिने एम्प्लॉइज (एफडब्ल्यूआईसीई) को पत्र लिखा और मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की। इसके बाद एफडब्ल्यूआईसीई ने वाशु भगनानी से इस मामले पर स्पष्टीकरण मांगा।
पूजा एंटरटेनमेंट ने इन आरोपों का खंडन करते हुए दावा किया है कि अली अब्बास जफर का बकाया एक वैध दावा नहीं है और यह भुगतान अन्य सेट ऑफ के लिए उत्तरदायी है। उनकी प्रोडक्शन कंपनी का कहना है कि बड़े मियां छोटे मियां फिल्म्स लिमिटेड ने उन्हें इसकी जानकारी दी है।
#anugamini
No Comments: