sidebar advertisement

कैंसर के मरीजों को सपोर्ट और दया की जरूरत : रानी मुखर्जी

वर्ल्ड रोज डे पर कैंसर के बारे में बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी जागरूकता फैलाने के लिए मुंबई के बांद्रा-वर्ली सी लिंक को लाल रंग से रोशन करेंगी। एक्ट्रेस धर्मार्थ संगठन कैंसर मरीज सहायता एसोसिएशन के साथ जुड़ी हुई हैं।

अब वह इस कार्यक्रम में युवा कैंसर रोगियों के साथ शामिल होंगी। इस मौके पर रानी ने कहा, मैं वास्तव में बहुत आभारी हूं कि मुझे ऐसे नेक मिशन का हिस्सा बनने के लिए चुना गया। इसके लिए मैं कैंसर मरीज सहायता एसोसिएशन को धन्यवाद देती हूं। उन्होंने कहा, जो लोग भी इस बीमारी से जूझ रहे हैं, उन्हें हमारे सपोर्ट और दया की जरूरत है। हमें लोगों को इस बीमारी के बारे में जागरूक करना होगा। मुझे पूरा विश्वास है कि यह एक्टिविटी कैंसर की बीमारी को लेकर लोगों को जागरूक करेगी। अभिनेत्री ने इस बात पर जोर दिया कि कलाकारों को भी सामने आकर ऐसी बीमारियों को लेकर लोगों के बीच जागरूकता फैलाना चाहिए। एक्ट्रेस ने कहा, अभिनय की दुनिया में होने की वजह से हमें हमारे दर्शकों से अपार प्यार मिलता है। ऐसे में हमारा यह कर्तव्य बनता है कि हम अपने दर्शकों के साथ खड़े रहे, जब उन्हें हमारी जरूरत हो। मुझे लगता है कि एक कलाकार को कैंसर जैसी गंभीर बीमारी को लेकर लोगों के बीच में जागरूकता पैदा करने के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए।

उन्होंने कहा, हमें कैंसर से जूझ रहे मरीजों और उनके परिवारों के लिए एक दयालु माहौल बनाने की जरूरत है और इसके लिए इस तरह की पहल जरूरी है। रानी मुखर्जी कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को गुलाब के फूल और उपहार भी देंगी। बता दें कि वर्ल्ड रोज डे कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाने और कैंसर रोगियों और उनके प्रियजनों के साथ एकजुटता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है।

#anugamini

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics