‘Yudhra’ का धांसू ट्रेलर लॉन्च, विलेन बन फिर छाए राघव

मुंबई । बालीवुड फिल्म ‘युध्रा’ का धांसू ट्रेलर लॉन्च हो गया है। सिद्धांत चतुर्वेदी और मालविका मोहनन स्टारर इस फिल्म में सिद्धांत टाइटल रोल युध्रा निभा रहे हैं, जबकि राघव जुयाल खतरनाक विलेन शफीक के रोल में हैं। बतौर विलेन यह राघव की दूसरी फिल्म है। यह एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है। इसमें वायलेंस की भरमार की हैं।

सिद्धांत बड़े पर्दे पर इससे पहले कभी इस अवतार में नहीं दिख रहे हैं। फिल्म में रोमांस और एक्शन का मिक्सचर दिखाया गया है। इसका बैकग्राउंड म्यूजिक भी बहुत दमदार लग रहा है। खैर, सिद्धांत चतुर्वेदी का यह एंग्री यंगमैन वाला किरदार लोगों को अट्रैक्ट कर रहा है। मालविका के साथ उनकी जोडॉ फिट लग रही है। वहीं, किल के बाद राघव जुयाल ने नेगेटिव रोल में जो पॉपुलैरिटी पाई है, वो नेगेटिव रोल ‘युध्रा’ में भी देखने को मिल रहा है। ‘युध्रा’ में सिद्धांत चतुर्वेदी, मालविका मोहनन और राघव जुयाल के अलावा गजजराज राव, राम कपूर, राज अर्जुन और शिल्पा शुक्ला जैसे कलाकार हैं। ट्रेलर में सबका अलग अंदाज और लुक नजर आ रहा है। राम कपूर का स्क्रीन प्रेजेंस भी काफी सॉलिड है।

फिल्म को ‘मॉम’ से पॉपुलर हुए डायरेक्टर रवि उदयवार ने डायरेक्ट किया है। बता दें कि यह फिल्म में 20 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ‘युध्रा’ के कुछ सींस तेलुगु सुपरस्टार अल्लु अर्जुन की साल 2018 में आई फिल्म ‘ना पेरु सूर्या ना इल्ला इंडिया’ (सूर्या) के सीन से मिलते हुए दिखते हैं। युध्रा की तरह ही ‘सूर्या’ में भी अल्लु का किरदार सूर्या गुस्से की वजह से आर्मी से निकाल दिया जाता है। उसी तरह का वायलेंस करता है। देशभक्ति, रोमांस का एंगल भी है। ‘सूर्या’ ब्लॉकबस्टर हुई थी। ‘युध्रा’ का अभी सिर्फ ट्रेलर आया है, फिल्म रिलीज होने के बाद पता चलेगा कि क्या यह उसका रीमेक है।

#anugamini

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics