दार्जिलिंग, 23 सितम्बर । गोरखा क्षेत्रीय प्रशासन (जीटीए) द्वारा 2021 में पहाड़ पर आयोजित कराई गई शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को एक बड़ा घोटाला बताते हुए हाम्रो सिक्किम पार्टी ने आज जीटीए प्रमुख अनित थापा से इस्तीफे की मांग की है। हाम्रो पार्टी ने दावा किया कि जीटीए की कुर्सी पर बैठे लोगों ने केवल युवाओं के वोट हासिल करने और धन उगाही के लिए ही यह परीक्षा आयोजित करवाई थी।
हाम्रो पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता श्याम गौतम ने यह आरोप लगाते हुए कहा कि 2021 की टीईटी परीक्षा के संबंध में की गई आरटीआई में खुलासा हुआ है कि हमारे यहां टेट परीक्षा के नाम पर बहुत बड़ा घोटाला हुआ है। उन्होंने कहा है कि हमने शुरू से ही कहते आ रहे थे कि जीटीए द्वारा आयोजित टीईटी परीक्षा फर्जी है। लेकिन उस समय जीटीए में सत्तासीन राजनीतिक दलों के नेताओं ने हमारी बात को झूठा बताते हुए युवाओं को अपनी जाल में फंसाने का काम किया। उसके बाद, पार्टी की ओर से बंगाल सरकार के संबंधित विभाग में एक आरटीआई दायर की गई, जिसमें बताया गया है कि यह परीक्षा फर्जी थी। उन्होंने कहा, यह साबित हो चुका है कि जीटीए के मौजूदा सत्ताधारी लोग ही उस समय भी इसमें विराजमान थे और उनलोगों ने केवल राजनीतिक फायदे और पैसा वसूलने के लिए ही टीईटी परीक्षा आयोजित करवाई थी।
हाम्रो पार्टी नेता ने आगे कहा कि पहाड़ की आम जनता से वादे कर सत्ता में आए लोगों ने ही उन्हें धोखा देने का काम किया है। इस परीक्षा के लिए पहाड़ के बेरोजगार युवक-युवतियों ने 270 रुपए खर्च कर परीक्षा फॉर्म भरा और दूर-दराज के क्षेत्रों में जाकर परीक्षा दी। लेकिन वे नहीं जानते थे कि जीटीए के नेता उनकी भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। ऐसे में उन्होंने परीक्षार्थियों से इसके खिलाफ कानूनी कदम उठाने को उचित बताते हुए अपना पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा, अपने राजनीतिक फायदे के लिए बेरोजगार भाई-बहनों की भावनाओं से खेलना ठीक नहीं है। साथ ही उन्होंने अनित थापा से छात्र-छात्राओं के भविष्य से खिलवाड़ करने की जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा देने की भी मांग की।
No Comments: