सत्तासीन लोग जनता की मजबूरी का फायदा उठा रहे हैं : राब्गे राई

दार्जिलिंग, 23 सितम्बर । जीटीए में सत्तासीन लोग लोगों की मजबूरी का फायदा उठा रहे हैं, यह बात हाम्रो युवा शक्ति के मुख्य संयोजक राब्गे राई ने कही है।

पूर्व घोषणा के अनुरूप हाम्रो पार्टी की युवा इकाई युवा शक्ति ने शनिवार को तकदह तकलिंग समष्टि से जन चेतना यात्रा शुरू की। कार्यक्रम के शुरुआत में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और स्वतंत्रता सेनानी शहीद दुर्गा मल्ल के चित्र पर खदा अर्पित करके भगवान गणेश को दीप अर्पित किया गया।

उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए हाम्रो युवा शक्ति के मुख्य संयोजक राब्गे राई ने कहा कि आज शुरू हुई यह पदयात्रा जनता के हित के लिए पदयात्रा है। मुख्य संयोजक राब्गे राई ने कहा कि यह पदयात्रा राजनीति से प्रेरित नहीं है। जीटीए में जो लोग सत्ता में हैं, वे सभी पहाड़ी निवासियों को चारों ओर से लूट रहे हैं। उन्हें अपने अधीन कर रहे हैं और हमारी ऊर्जा का राजनीतिक लाभ उठा रहे हैं। हमारे शिक्षित युवा भाइयों और बहनों की बेरोजगारी का फायदा उठा रहे हैं। हमारा इस्तेमाल कर रहे हैं। हमारी मजबूरी का फायदा उठा रहे हैं।

राब्गे राई ने कहा कि आप जो पहाड़ी गांवों, चाय बागानों, सिनकोना बागानों और शहरी क्षेत्रों में रहने वालों का केवल इस तरह से हमारा उपयोग कर रहे हैं। पिछले कुछ वर्षों से जीटीए में सत्ता में बैठे लोगों ने हमारे शिक्षित भाइयों और बहनों को नौकरी पाने के लिए लुभाने के लिए टेट परीक्षा का आयोजन किया है। उस समय हम कह रहे थे कि यह टेट परीक्षा फर्जी है। जीटीए के वर्तमान पीआरओ चिल्ला-चिल्ला कर कह रहे थे कि जीटीए द्वारा आयोजित टेट परीक्षा सही है। लेकिन हाम्रो पार्टी के एक कार्यकर्ता ने राज्य सरकार के संबंधित विभाग में एक आरटीआई दायर की।

उक्त आरटीआई के जवाब में टेट मुख्य समन्वयक ने कहा कि यह स्पष्ट रूप से सूचित किया गया था कि जीटीए के पास परीक्षा आयोजित करने की अनुमति नहीं थी और जीटीए ने टीईटी परीक्षा आयोजित करने की अनुमति भी नहीं ली थी। पहाड़ के पढ़े-लिखे लोग टीईटी परीक्षा में बैठे और शिक्षक बनने का सपना देखा। मुख्य संयोजक राब्गे राई ने कहा कि जीटीए की कुर्सी पर बैठे लोगों ने झूठा प्रलोभन दिखाकर लोगों का वोट ठगा है और अवैध रूप से धन उगाही भी की है। हाम्रो पार्टी की युवा शक्ति ने जीटीए को पत्र लिखकर टेट परीक्षा के नाम पर जुटाए गए पैसे को वापस करने का अनुरोध किया है, लेकिन आज तक हमें कोई जवाब नहीं मिला है।

मुख्य समन्वयक राब्गे राई ने कहा कि टेट परीक्षा के नाम पर जुटाये गये पैसे को वैसे ही चबा लिया गया है, जैसे कोरोना संक्रमण काल में जीटीए राहत कोष का पैसा चबा लिया गया था। मौके पर आज से शुरू हुई पैदल यात्रा में हाम्रो पार्टी के तकदह तकलिंग समष्टि के अध्यक्ष समेत पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भारी भीड़ थी।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics