दार्जिलिंग । सुप्रीम कोर्ट के फैसले से वर्तमान में चुनावी राजनीति में चल रहे कदाचार पर विराम लगेगा। प्रदेश कांग्रेस महासचिव विनय तमांग ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह उम्मीद जतायी है।
तमांग ने 1988 से लंबित मामले पर सुप्रीम कोर्ट की पांच सदस्यीय खंडपीठ द्वारा आज सुनवाई के दौरान दिये गये फैसले का स्वागत किया। साथ ही दल बदल या पैसा या किसी प्रकार का प्रलोभन दिखाकर ऐसा किया जाना रिश्वत माना जाएगा। कोई भी व्यक्ति इन मामलों के पूरे सबूत के साथ अदालत में शिकायत या याचिका दायर कर सकता है। श्री तमांग ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से मौजूदा चुनावी राजनीति में कदाचार और क्रूर खेल खत्म हो जाएगा और निष्पक्षता का माहौल बनेगा। उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय का यह फैसला ऐतिहासिक है।
#anugamini #darjeeling
No Comments: