दार्जिलिंग, 31 अक्टूबर । अलग गोरखालैंड राज्य गठन की मांग को लेकर दार्जिलिंग, तराई एवं डुआर्स के क्षेत्रीय राजनीतिक दलों के संयुक्त मंच द्वारा आगामी 5 नवंबर को स्थानीय गोरखा दुख निवारक भवन में आहूत बैठक में केवल गोरखालैंड को समर्पित पार्टियों को ही आमंत्रित करने की बात क्रामाकापा ने कही है। पार्टी के केंद्रीय कार्यकर्ता अरुण घतानी ने यह मांग करते हुए कहा कि 5 नवंबर को गोरखा दुख निवारक सम्मेलन भवन में नागरिक सम्मेलन का आयोजन किया गया है। ऐसे में इसमें केवल गोरखालैंड के प्रति समर्पित राजनीतिक दलों को ही आमंत्रित किया गया है।
घतानी के अनुसार प्रस्तावित गोरखालैंड क्षेत्र में पहाड़ के साथ-साथ तराई एवं डुआर्स क्षेत्र भी शामिल हैं। तराई-डुआर्स की गोरखालैंड समर्पित पार्टियों को हमने 5 तारीख के नागरिक सम्मेलन में आमंत्रित किया है। हमने उन राजनीतिक दलों को आमंत्रित नहीं किया है जो गोरखालैंड नहीं चाहते हैं। उन्होंने कहा, प्रस्तावित बैठक को लेकर हमने दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र की गोरखालैंड समर्थक पार्टियों-गोजमुमो, गोरामुमो, हाम्रो पार्टी, गोरानिमो, सुमेतीमुक्ति मोर्चा आदि के साथ बैठकें कीं हैं। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि 5 नवंबर के नागरिक सम्मेलन में हमने भारतीय गोरखा प्रजातांत्रिक मोर्चा को आमंत्रित नहीं किया है क्योंकि वह सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस का एक घटक दल है। उनके अनुसार, दार्जिलिंग, तराई एवं डुआर्स क्षेत्र के राजनीतिक दलों के संयुक्त मंच ने एकजुट होकर एक स्वर में गोरखालैंड की आवाज बुलंद करने के लिए ही 5 नवंबर को नागरिक सम्मेलन बुलाया है।
#anugamini #sikkim
No Comments: